देहरादून : विधानसभा सचिवालय में लिपिक पद पर नियुक्ति के लिए सोशल मीडिया पर वायरल फर्जी नियुक्ति पत्र के संबंध में थाना नेहरु कोलोनी में मुकदमा दर्ज किया. ये तहरीर विधानसभा सचिवालय सुरक्षाधिकारी ने दी थी।
थाना नेहरुकोलोनी में 8 अप्रैल को विधानसभा में सचिवालय सुरक्षाधिकारी प्रदीप कुमार ने थाना नेहरू कॉलोनी पर लिखित तहरीर दी कि सोशल मीडिया/ व्हाट्सएप पर देवेंद्र सिंह नेगी पुत्र भूपेंद्र सिंह नेगी निवासी 318 नेहरू ग्राम, रेलवे स्टेशन के पास, ऋषिकेश को लिपिक पद पर नियुक्ति के लिए उपसचिव कविंद्र सिंह द्वारा हस्ताक्षर किया गया एक कूटरचित एवं फर्जी नियुक्ति पत्र वायरल किया जा रहा है, जबकि विधानसभा सचिवालय उत्तराखंड में कविंद्र सिंह नाम से कोई भी व्यक्ति उप सचिव पद पर कार्यरत नहीं है।
तहरीर के आधार पर थाना नेहरू कॉलोनी पर मु0अ0सं0 – 125/24 धारा 420/467/468 भादवी बनाम कविंद्र सिंह एवं देवेंद्र सिंह नेगी पंजीकृत किया गया है, जिसमें अग्रिम विवेचनात्मक कार्रवाई प्रचलित है।