उत्तराखंड की सियासत से एक बार फिर से बड़ी खबर है। बता दें कि किसी जमाने में हरीश रावत के शिष्य कहलाए जाने वाले रणजीत रावत ने हार के बाद हरीश रावत पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बता दें कि रणजीत रावत रामनगर से टिकट चाहते खे लेकिन वहां कि जगह उन्हें सल्ट से टिकट दिया गया और वो हार गए। वहीं अब हार के बाद कांग्रेस में गुस्से की आवाज उठने लगी हैं।
रणजीत रावत ने हरीश रावत पर टिकट बेचने का गंभीर आरोप लगाया है। मीडिया को दिए बयान में रणजीत रावत ने कहा कि हरीश रावत ने टिकट देने के नाम पर लोगों को ठगा. कइयों से टिकट देने के नाम पर पैसे लिए। कुछ लोगों को टिकट नहीं मिला। और वह अब हरीश रावत से पैसे लेने के लिए उनके चक्कर काट रहे हैं।
रणजीत रावत ने कहा कि वो नेता लोग अब अपने पैसे वापस मांगने के लिए हरीश रावत के आस पास चक्कर काट रहे हैं. रणजीत रावत ने दावा किया है कि हरीश रावत के मैनेजर ने कइयों को पैसे लौटा भी दिए हैं। रणजीत रावत ने कहा कि हरीश रावत नए नए नेताओं को ऐसे अफीम चटा देते हैं कि वो मोह में आ जाते हैं।