video : ‘ब्रेकफास्ट वाली राजनीति’ पर हरक का बयान, मैं किसी से भी मिलने जा रहा हूं वो न्यूज बन रही है

देहरादून : उत्तराखंड में जब तक विधानसभा चुनाव नहीं हो जाते तब तक कांग्रेस समेत भाजपा में बैचेन रहना लाजनी है। और हो भी क्यों ना एक के बाद एक कर दोनों पार्टियों को झटके जो लग रहे हैं. कभी कोई मंत्री कांग्रेस का दामन थाम रहा है तो कभी कांग्रेस विधायक भाजपा के पाले में जा रहा है। इससे राजनीति में हलचल मची हुई। इन दिनों हरक सिंह रावत चर्चाओं में हैं वो इशलिए क्योंकि बीते दिन हरक सिंह रावत मीडिया के सामने अपनी नाराजगी जाहिर करचुके हैं कि वो अपने कार्यकाल से खुश नहीं हैं। उनके कई ऐसे बयान वायरल हुए और उन्होंने सुर्खियां बटोरी जिससे वो अपनी ही पार्टी से साफ नाराज नजर आए। ऐसे में कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या हरक सिंह रावत भाजपा छोड़ कांग्रेस में जाएंगे?

वहीं उत्तराखंड की राजनीति में उस वक्त हड़कंप मचा जब सीएम धामी ने बीते दिन हरक सिंह से मुलाकात की और आज बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कैबिनेट मंत्री हरक सिह को फोन कर अपने आवास पर नाश्ते के लिए बुलाया। नाश्ते के लिए बुलाना कोई सामान्य नहीं मान रहा है। हर कोई ये कयास लगा रहा है कि हरक सो मनाने की कोशिश की जा रही है और इसलिए उन्हें बुलाया गया है। इस खबर ने खूब सूर्खियां बटोरा और हेडलाइन बनी। वहीं अब हरक सिंह रावत इस मुलाकात को एक सामान्य मुलाकात कहा और हंसकर कहा कि मदन कौशिक ने बुलाया था लेकिन वो समय पर नहीं जा पाए। हरक सिंह ने कहा कि अब वो दोपहर के बाद उनसे मिलने जाएंगे।

हरक सिंह रावत ने कहा कि मदन कौशिक हमारे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हैं और उन्होंने फोन करके मुझे बुलाया है। मैं उनसे मिलने जाऊंगा इसमें खबर जैसी कोई बात नहीं है। हरक सिंह ने कहा कि ये सामान्य मुलाकात है. उन्होंने कहा कि उनकी समझ में नहीं आ रहा है कि वो किसी से भी मिलने जा रहे हैं वो न्यूज बन जा रही है। हरक ने कहा कि अब कई तरह की कयासबाजी लगाई जाएगी और कई तरह की बयानबाजी भी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *