देहरादून :भ्रष्टाचार पर धामी सरकार का एक और प्रहार किया। विजिलेंस की टीम ने राम नौटियाल , अमीन,प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग भटवाड़ी कैंप कार्यालय उत्तरकाशी को शिकायतकर्ता से सड़क निर्माण में कटान हुई भूमि के मुआवजे के ऐवज में ₹10,000 रूपय रिश्वत की धनराशि लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया 22/01/26 को गिरफ्तार किया गया है।
भ्रष्टाचार पर धामी सरकार का एक और प्रहार, यहाँ 10 हजार की रिश्वत लेते अधीकारी गिरफ्तार











