उत्तराखंड में स्थानीय निकाय चुनाव के चलते आचार संहिता लागू है जिसको सख्ताई से पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं लेकिन इस बीच पुलिस विभाग में सीओ के तबादले हुए और साथ ही वन विभाग में 159 वन आरक्षी प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों नियुक्ति आदेश जारी हुए जिसको लेकर आयोग नाराज है और दोनों विभागों से आयोग ने स्पष्टीकरण मांगा है.
राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने नगर निकाय चुनाव की आचार संहिता में किये गए तबादलों और नियुक्ति आदेश जारी करने पर विभागों से जवाब मांगा है।राज्य निर्वाचन आयोग ने तबादले एवं नियुक्ति प्रक्रिया जारी रखने पर पुलिस एवं वन विभाग से स्पष्टीकरण तलब किया है।
आपको बता दें आचार संहिता के बीच पुलिस विभाग को 46 पुलिस उपाधीक्षकों के तबादले हुए और वन विभाग को 159 वन आरक्षी प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों नियुक्ति आदेश जारी किया गया जिसको लेकर मीडिया की खबरों का संज्ञान लेने के बाद दोनों विभागों से राज्य निर्वाचन आयोग नै जवाब मांगा है।