आखिरकार उत्तराखंड युवा कांग्रेस के चुनाव संपन्न हुए. आज शाम 5 बजे नतीजे भी ऑफिशियल साइट पर अपलोड कर दिए गए।
उत्तराखंड युवा कांग्रेस के चुनाव 1 सितंबर 2022 को शुरू हुए थे जिसमें नॉमिनेशन की तारीख 2 से 12 सितंबर थी, फाइनल नॉमिनेशन की घोषणा 15 सितंबर को की गई। मेंबरशिप 22 सितंबर से 21 अक्टूबर तक चली, 10 दिसंबर से 15 दिसंबर तक वोटों की स्क्रुटनी हुई और 17 दिसंबर 2022 को वोटों की गिनती संपन्न हो गई।इन चुनाव में उत्तराखंड से अध्यक्ष पद हेतु निम्नलिखित प्रत्याशियों ने दावेदारी की थी
नवीन रमोला को 2003 वोट मिले ,
गौतम सोनकर को 838 वोट मिले,
मीमांसा आर्य को 2093 वोट
हेमंत कुमार को 338 वोट
नेहा चौहान को 444 वोट
प्रवीण रावत को 421 वोट
करन सिंह को 327 वोट
मोहन भंडारी को 19611 वोट
विनीत प्रसाद भट्ट बंटू को 45947 वोट
और सुमित्तर भुल्लर को 68773 वोट मिले
गरिमा मेहरा दसौनी
मुख्य प्रवक्ता