देहरादून : उत्तराखंड के पर्यटक स्थलों और तीर्थ स्थलों पर हुड़दंग मचाने वालों की खैर नहीं है। जी हां बता देंकि ऐसे हुड़दंगियों से निपटने के लिए पुलिस का “ऑपरेशन मर्यादा” नामक विशेष अभियान आज से शुरु हो गया है जिसमे शराब पीकर देवभूमि को कलंकित करने वाले, तीर्थस्थल की पवित्रता से खिलवाड़ करने वालों औऱ लोगों की धार्मिक भावनाओ को ठेस पहुंचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस विशेष अभियान के अन्तर्गत तीर्थ स्थलों एवं गंगा किनारों पर हुड़दंग और मादक पदार्थों का सेवन करने वालों को तुरंत गिरफ्तार कर कठोर कार्यवाही की जाएगी। साथ ही पर्यटक स्थलों पर गंदगी करने वालों के विरूद्ध पुलिस एक्ट की धारा 51/52 के अन्तर्गत जुर्माने की कार्यवाही की जाएगी। बता दें कि तीर्थ स्थलों पर क्यूआरटी भी तैनात कर दी है जो ऐशों पर पैनी नजर रखेगी।
देवभूमि को कलंकित होने से बचाएगा उत्तराखंड पुलिस का ‘ऑपरेशन मर्यादा, इनकी खैर नहीं
