उत्तराखंड सरकार की कैबिनेट बैठक खत्म, 11 अहम मुद्दों पर लगी मुहर, इतनी तारीख से खुलेंगे स्कूल

देहरादून : आज मंगलवार को सीएम पुष्कर धामी की अध्यक्षता में सुबह 11 बजे कैबिनेट की बैठक खत्म हुई जिसमे 11 फैसलों पर कैबिनेट ने मुहर लगा गई है। शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने कैबिनेट फैसलों की जानकारी दी। इस कैबिनेट में स्कूल खोलने को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है।

राज्य कैबिनेट में लिए गए ये फैसले

– कोविड 19 शिक्षण संस्थाओं को 1 अगस्त से 6 से 12 तक खुलेंगे

– कौसानी क्षेत्र को नगर पंचायत बनाया गया

– पंत नगर का ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट 6 महीने के अंदर डीपीआर प्रस्तुत करने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को कलसल्टेंट बनाया गया

– 23 अगस्त से 27 अगस्त तक सत्र होगा

– राज्य खाद्यान्न योजना के तहत फ्री राशन की योजना को हरी झड़ी, सीएम ने विचलन के द्वारा किया था

– यूपीएससी, एनडीए, सीडीएसआदि, उत्तराखंड पब्लिक कमीशन को पास करने पर 50 हजार रुपया देगी

– उत्तराखंड लोकसेवा आयोग प्राथमिक परीक्षा के 100 बच्चों को 50 हजार देगी

– वन भूमि की लीज से संबंधी नीति की लिपिकीय त्रुटि को ठीक करने की संस्तुति

-उत्तराखंड श्रम सेवा नियमावली में संशोधन (लेबर और कारखाना में एक समान )

-मेडिकल कॉलेज हरिद्वार, पिथौरागढ़, रुद्रपुर के प्राचार्य वित्तीय प्रशासनिक अधिकार के तहत खुद का वेतन, ऑफिस का खर्चा, पीए की सैलरी के लिए पैसा व्यक्तिगत हस्ताक्षर से ले सकते हैं

– पर्यटन विभाग के आर्थिक पैकेज में संशोधन किया गया, नैनी, 539 वोट चालक

– सांस्कृतिक दलों को 2 हजार प्रति माह 5 महीने तक

सिचाई भीमताल, सात ताल, नौकुचियाताल में नाव नवीनीकरण की छूट

– वेतन विसंगतियों को लेकर प्रकरणों के लिए इंदु पांडे की अध्यक्षता में चार सदस्यीय कमेटी बनाई, शीघ्र रिपोर्ट देगी समिति, ऊर्जा का मामला भी यही समिति देखेगी, समय अधिकतम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *