Home / उत्तराखंड / देहरादून / देहरादून में उत्तराखण्ड एकता मंच की बैठक, अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने समेत सरकार से की ये मांगे, आये ये प्रस्ताव

देहरादून में उत्तराखण्ड एकता मंच की बैठक, अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने समेत सरकार से की ये मांगे, आये ये प्रस्ताव

देहरादून में उत्तराखण्ड एकता मंच की बैठक आज 1 अक्टूबर को उत्तरांचल प्रेस क्लब में हुई l इस बैठक में देहरादून, ऋषिकेश, पोंटा साहिब (हिमाचल प्रदेश) और हरिद्वार के प्रमुख समाजसेवी एवं संघठन शमिल हुए। बैठक में तीन प्रस्ताव आये और सरकार से मांग की गई l

1) उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में 5th Schedule / ST Status लागू हो l

2) मूल निवास1950 लागू हो l

3) अंकिता भंडारी को जल्द न्याय मिले l

मंच इन मुद्दों पर देश भर में 500 बैठके करके जन जागरण अभियान चलाएगा l

1) इस मुद्दे पर हाईकोर्ट में PIL दर्ज करने के लिए tribal Committee का गठन हुआ l इस कमेटी के सदस्य देश की जाने माने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायधीश, पूर्व IAS अधिकारी,पूर्व वरिष्ठ अधिकारी भारत सरकार एवं सेना के वरिष्ठ अधिकारी होंगे l

2) 2024 में बागेश्वर उत्तरैणी/ मकरैणी मेले के दिन पहली बार सामाज का मंच लगेगा l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *