हरादून : उत्तराखंड का अगला सीएम कौन होगा? इस पर मंथन चल रहा है। राजनैतिक गलियारों में भले ही कई नामों की हवा सीएम बनने को लेकर उड़ रही है लेकिन ये हवा वहीं का रुख करेंगी जहां हाईकमान चाहेगा। प्रगेश में कई लोगों ने और मंत्री विधायकों ने पुष्कर सिंह धामी को फिर से मौका देने और सीएम बनाने की मांग की है. वहीं इसमे एक मंत्री का नाम और जुड़ गया है वो हैं रेखा आर्य।
बता दें कि पहले तो रेखा आर्य खुद को सीएम का दावेदार मान रही थीं लेकिन फिर उनका मन बदला और उन्होंने पुष्कर सिंह धामी को फिर से सीएम बनाने की मांग की। रेखा आर्य का कहना है कि जहां तक मुख्यमंत्री के चयन की बात है यदि अगर पुष्कर सिंह धामी को ही कमान सौंपी जाती है तो यह स्वागत योग्य है। हालांकि भाजपा हाईकमान को यह तय करना है, जो भी फैसला हाईकमान लेगा वह सभी को मंजूर होगा।
विधानमंडल की बैठक को लेकर सवाल करने पर रेखा आर्य ने कहा कि अभी उन्हें ऐसी किसी बैठक की जानकारी नहीं मिली है वहीं कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा जिनके नेता हार गए जिनके सीएम चेहरे हार गए वह भाजपा पर सवाल ना उठाएं रेखा भाजपा दफ्तर में प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार से मिलने आई थी. आपको बता दें कि खबर है कि सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी से लेकर गृह मंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष आएंगे।
कुल मिलाकर देखें तो नए मुख्यमंत्री को लेकर जहां सस्पेंस बरकरार है,वहीं नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण को लेकर भाजपा ने तैयारियां तेज कर दी हैं, ऐसे में जब तक भाजपा विधानमंडल दल की बैठक में नहीं मुख्यमंत्री का नाम का ऐलान नहीं होता तब तक उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर सस्पेंस बरकरार रहेगा। सीएम के शपथ ग्रहण में पीएम मोदी से लेकर गृह मंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष शामिल होंगे। सवाल ये है कि आखिर इतनी बड़ी हस्तियां किसके शपथ ग्रहण में शामिल होंगे।