देहरादून में खेले जा रहे यूपीएल में नवीन कुमार सिंह का धमाल देखने को मिला। नवीन कुमार ने उत्तराखंड प्रीमियर लीग (UPL) में कमाल कर दिखाया। नवीन ने अपनी तेज रफ़्तार से सभी को हैरान किया।
नवीन कुमार सिंह अपने पहले मैच में देहरादून वॉरियर्स (UPL)2025 की ओर से खेलते हुए 04 ओवर में 22 रन देकर 02 विकेट झटके. नवीन कुमार का पिछले UPL 2024 में भी अच्छा प्रदर्शन किया गया था.,जिसके चलते इस बार देहरादून वारियर्स की टीम के द्वारा UPL में चयन किया गया है । नवीन नेट बॉलर के तौर पर IPL में राजस्थान रॉयल्स व लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम में नेट बोलिंग कर चुके हैं।