देहरादून : पुलिस विभाग में एक सिपाही के पत्र से सनसनी फैल गई. दरअसल एक अज्ञात सिपाही ने डीआईजी को पत्र लिखकर शिकायत की कि वो अधिकारियों को सैल्यूट करते हैं लेकिन उनको उच्चाधिकारियों वापस सैल्यूट नहीं करते हैं जिससे उनको मनोबल गिरता है। वहीं अज्ञात सिपाही के पत्र का संज्ञान लेते हुए डीआईजी ने सख्त आदेश जारी किया। डीआईजी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वो गुरुर में ना रहे हैं और हर पुलिसकर्मी के सैल्यूट का जवाब दें।
अज्ञात सिपाही के पत्र के मिलने के बाद डीआईजी ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि पुलिस कर्मियों के सैल्यूट का उच्चाधिकारियों को जवाब देना ही होगा। डीआईजी गढ़वाल रेंज ने एक अज्ञात पुलिस कर्मी के पत्र पर कार्रवाही करते हुए एसएसपी और सीओ को लिखित निर्देश दिए कि उनको पुलिसकर्मियों के हर सैल्यूट का जवाब देना होगा।
आपको बता दें कि सिपाही का पत्र जिलों से लेकर देहरादून तक सुर्खिया में बना हुआ है। डीआईजी रेंज ने उच्चाधिकारियों को कहा कि गुरुर में न रहे, सैल्यूट का जबाब जरूर दें। आपको बता दें ऐसे कई मामले सामने आते हैं जब सिपाही अधिकारियों को सैल्यूट करते हैं लेकिन अधिकारी उनके सैल्यूट का जवाब तक नहीं देते ऐसे में अब डीआइजी गढ़वाल ने यह तमाम आदेश जारी किए हैं जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि अधिकारियों को सबक मिलेगा.