Home / बड़ी खबर / UKSSSC पेपर लीक मामलें में STF ने किया एक अभ्यार्थी गिरफ्तार, आई थी इतनी रैंक, ये भी नप सकते हैं

UKSSSC पेपर लीक मामलें में STF ने किया एक अभ्यार्थी गिरफ्तार, आई थी इतनी रैंक, ये भी नप सकते हैं

देहरादून : देहरादून एसटीएफ से बड़ी खबर है. बता दें कि एसटीएफ ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया है जिसने ये परीक्षा पास की थी. बता दें कि इस मामले में अब तक 14 आरोपियों की गिरफ्तार हो चुकी है जिसमे कोर्ट कर्मचारी से लेकर आऱक्षी भी शामिल है.

UKSSSC पेपर लीक मामलें में एसटीएफ ने आरोपी अभ्यार्थी तुषार चौहान को गिरफ्तार किया है जिसमे ये परीक्षा दी थी। बता दें कि परीक्षा में तुषार चौहान की 164 वीं रैंक आई थी। STF के मुताबिक रामनगर के रिसोर्ट में पेपर सॉल्व किया गया था। वहीं बता दें कि अब तक इस मामले में कोर्ट कर्मचारी और संविदा कर्मचारी सहित अब तक 14 आरोपी सलाखों के पीछे भेजे जा चुके हैं।

STF के मुताबिक तुषार चौहान के द्वारा भी अन्य 3-4 अभ्यर्थीयों को सॉल्व करवाने की संभावना है. उनकी तलाश जारी है। इससे एक बार फिर से हड़कंप मच गया है. वहीं खबर है कि इसमे 200 अभ्यर्थियों ने पेपर दिया था. साथ ही उत्तरकाशी की एक महिला जनप्रतिनिधि भी रडार में है जिसने कई प्रधानों, पंचायत सदस्यों को पास कराया था. पेपर लीक मामलें में आरोपियों की संख्या बढ़ती जा रही है. अभी भी कई पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है . इस मामले में कई अधिकारी भी नप सकते हैं. और कई नेताओं तक भी ये जांच पहुंच सकती है।

Tagged:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *