UKSSSC पेपर लीक मामले में उत्तराखंड के लीजेंडरी कुमांउनी गायक के बेटे जगदीश गोस्वामी गिरफ्तार

देहरादून उत्तराखंड एसटीएफ की टीम ने यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में 22वीं गिरफ्तारी की है और बता दें कि जो ये गिरफ्तारी हुई है वह कुमांऊनी लोक गायक के बेटे हैं।केले बाजे मुरली वाले गोपाल दा का बेटा भर्ती मामले में गिरफ्तार हुआ है। जिसने परिवार पर एक धब्बा लगाया है।

आपको बता दें कि UKSSSC भर्ती लीक मामले में आज 22वीं गिरफ्तारी लीजेंडरी कुमाउनी गायक, स्वर्गीय गोपाल बाबू गोस्वामी के बेटे जगदीश गोस्वामी की गिरफ्तारी हुई है। जगदीश गोस्वामी गोपाल दा के तीसरे लड़के हैं, जो राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मलसुना, कांडा, बागेश्वर में टीचर थे। गोस्वामी को कुमाऊँ में भर्ती गैंग का मुख्य कर्ता धर्ता बताया जा रहा है ।
गोस्वामी की धुन ‘केले बाजे मुरली’, की धुन बॉलीवुड की हिट फिल्म ‘जब वी मेट’ में बज चुकी है। स्वर्गीय गोपाल बाबू गोस्वामी ने घुघुती ना बासा जैसे कई हिट करने गए हैं और आज उनके बेटे ने इतना बड़ा अपराध किया और आज वो सलाखों के पीछे है।

एक और जहां अपराधी के पिता ने उत्तराखंड में अपने स्वरों से अलग पहचान बनाई तो वहीं उनके बेटे ने धांधली करके कई लाखों युवाओं का भविष्य बर्बाद किया और साथ ही बड़ा अपराध कर अपना नाम खराब किया और अब वह सलाखों के पीछे पहुंच गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *