देहरादून : यूके ट्रिपल एससी पेपर से जुड़ी बड़ी खबर है.बता दे की परीक्षा केंद्र से पेपर के तीन पन्ने आउट करने वाला खालिद पुलिस की हिरासत में है। हरिद्वार एसएसपी और देहरादून एसएसपी द्वारा गोपनीय स्थान पर परीक्षा के नकलबाज से गोपनीय स्थान पर पूछताछ जारी है। जल्द पुलिस इस पूरे मामले का खुलासा करेगी कि आखिर खालिद ने कैसे परीक्षा केंद्र के अंदर से पेपर के तीन पन्नों को व्हाट्सएप के जरिए भेजा।
UKSSSC से जुड़ी बड़ी खबर : पेपर के 3 पन्ने आउट करने वाले खालिद को दबोचा, देहरादून और हरिद्वार SSP कर रहे गोपनीय जगह में पूछताछ
