देहरादून : नशे की लत ने दो लड़कों को सलाखों के पीछे पहुंचाया। आराघर क्षेत्र मे मोबाइल टावर से केबिल चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा किया और घटना को अंजाम देने वाले 02 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के कब्जे से घटना में चोरी की गयी केबिल बरामद हुई और घटना में प्रयुक्त स्कूटी सीज किया।
आपको बता दें कि 17 सितंबर को थाना डालनवाला पर वादी निवासी रायल कमाण्ड प्रोटेक्शन ग्रुप ऋषिनगर, नालापानी चौक, सहस्त्रधारा रोड, देहरादून द्वारा उनकी कम्पनी के कुशाल प्लाजा आराघर में लगे मोबाइल टावर से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा करीब 20 मीटर पावर केबिल तार तथा अन्य सामान चोरी करने के संबंध में दिए प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना डालनवाला पर तत्काल मु0अ0सं0- 133/2025, धारा- 303(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए देहरादून एसएसपी द्वारा दिये गये निर्देशों पर थाना डालनवाला की आराघर पुलिस ने 18 सितंबर को चैकिंग के दौरान बलबीर रोड स्थित रैन बसेरे के पास से घटना में शामिल 2 आरोपियों (1)- साजिद अहमद पुत्र निसार अहमद निवासी- चूना भट्टा रायपुर, देहरादून, (2)- मो0 कासिफ पुत्र मो0 अख्तर निवासी- बिजनौर, हाल पता-किराये का कमरा, शकुन्तला कॉलोनी, ब्रह्मणवाला, पटेल नगर को उक्त घटना में चुराये गये केबिल केे साथ गिरफ्तार किया गया तथा घटना में प्रयुक्त वाहन ज्यूपिटर स्कूटी संख्या: यू0के0-07-एचडी-4859 को सीज किया गया।