देहरादून :नशा तस्करों पर दून की सेवाकुई पुलिस ने कड़ा वार करते हुए 31 लाख रूपये से अधिक कीमत की अवैध स्मैक के साथ बरेली के 02 ड्रग पैडलर को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से 104 ग्राम अवैध स्मैक (कमर्शियल क्वांटिटी ) बरामद की गयी। आरोपी इंडस्ट्रियल एरिया और शिक्षण संस्थान को टारगेट करते थे और नशे का सामान सप्लाई करते थे।
बता दें कि गामी लोक सभा निर्वाचन 2024 के चलते देहरादून एसएसपी ने सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध नशा/मादक पदार्थों की तस्करी और अवैध धन की रोकथाम के लिए सख्ती से चैकिंग करने के निर्देश दियेे हैं। इसी पर सफलता हासिल करते हुए बीते दिन थाना सेलाकुई पुलिस ने थाना क्षेत्रान्तर्गत चलाये जा रहे सघन चैकिंग अभियान के दौरान 02 आरोपियों अवैध मादक पदार्थ स्मैक के साथ गिरफ्तार किया । आरोपियों के पास से लगभग 31 लाख 40 हजार रू0 कीमत की 104 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। आरोपियों के विरुद्ध थाना सेलाकुई पर एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है, जिन्हे नियमानुसार मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे दोनों बरेली के निवासी हैं और जल्दी पैसा कमाने के लालच में उनके द्वारा अवैध मादक पदार्थो की अलग-अलग स्थानों पर तस्करी की जाती है, उनके द्वारा इंडस्ट्रियल एरिया तथा शिक्षण संस्थानो को टारगेट किया जाता है, जहां पर उन्हें मादक पदार्थो के मुंह मांगे दाम मिल जाते है। वे लोग बरेली से सस्ते दामों पर स्मैक खरीदकर ऐसे स्थानो पर उंचे दामो में बेच देते है, जिससे उन्हें काफी मुनाफा हो जाता है। आज भी वे उक्त स्मैक को बरेली से खरीदकर देहरादून स्थित इंडस्ट्रियल एरिया तथा विभिन्न शिक्षण संस्थानों में अध्यनरत छात्रों को को बेचने के लिये आये थे, पर पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपियों के म पता
1- फुरकान पुत्र शराफत जावेद राजा पब्लिक स्कूल फरकपुर, थाना फरीदपुर, बरेली उम्र 20 वर्ष ।
2- मोहम्मद फरमान पुत्र इलियास ग्राम नौगांव थाना फरीदपुर, जनपद बरेली, उम्र 19 वर्ष
बरामदगी
1- 104 ग्राम अवैध स्मैक (अनुमानित कीमत लगभग 31 लाख 40 हजार रू0)
2- बैट्री युक्त इलेक्ट्रॉनिक तराजू
पुलिस टीम
1- उ0नि0 शैंकी कुमार, थानाध्यक्ष सेलाकुई
2- उ0नि0 अनित कुमार
3- अ0उ0नि0 भारत सिंह
4- कां0 सुधीर कुमार
5- कां0 उपेंद्र भंडारी,
6- कां0 सोहन,
7- कां0 फरमान,
8- कां0 मुकेश,
9- कां0 रणजीत राणा,
10- कां0 मुकेश भट्ट,
11- कां0 मुकेश पुरी