देहरादून देहरादून पुलिस महकमे में सोमवार को थाना अध्यक्षों के तबादले किए गए हैं बता दें कि देहरादून एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने तीन अधिकारियों के तबादले किए हैं. रायपुर थाना अध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी को स्वयं के अनुरोध पर एसएसपी कार्यालय में भेजा गया है तो वहीं पटेल नगर कोतवाली से तैनात दरोगा भूवनचंद्र पुजारी को थाना अध्यक्ष रायवाला बनाया गया है।इसी के साथ दारोगाअमरजीत रावत को रायपुर का थाना अध्यक्ष बनाया गया है ।
देहरादून पुलिस महकमे से बड़ी खबर, थाना अध्यक्षों के तबादले, दिलबर नेगी को भेजा यहां
