देहरादून- उत्तराखंड पुलिस में हलचल मच गई है। दरअसल एक एसएसपी अपने जिले में इंस्पेक्टर और दरोगाओं के ट्रांसफर करते हैं तो उस पर आईजी गढ़वाल रोक लगा देते हैं जिसके बाद उत्तराखंड में हलचल मच गई है. क्योंकि उत्तराखंड में ऐसा कम ही देखने को मिला है जब किसी जिले के कप्तान ने कोई ट्रांसफर किया हो और उसे किसी बड़े अधिकारी ने या आईजी ने रद्द कर दिया हो. अब सबकी नजर इस पर है कि अब आखिर होगा क्या?
दल असल एसएसपी पौड़ी सर्वेश पंवार की ओर से किए गए इंस्पेक्टर व दारोगाओं के ट्रांसफर पर आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। बताया जा रहा है कि ट्रांसफर करते हुए प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया। आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने बताया कि यह विभागीय प्रक्रिया है।
आईजी की ओर से ट्रांसफर पर रोक लगाने के बाद कुछ दारोगा व इंस्पेक्टर खुश हैं, क्योंकि इनमें से कई ऐसे हैं जिनका काफी समय मे ट्रांसफर हो गया जबकि कुछ ऐसे हैं जोकि लंबे समय से थाना-चौकी प्रभारी बनने की राह देख रहे थे, लेकिन उनका नंबर नहीं आया। इसके अलावा कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें जनपद में आए कुछ ही दिन हुए और उन्हें बड़े थानों की जिम्मेदारी दी गई।
आपको बता दें कि 21 दिसम्बर को एसएसपी पौड़ी सर्वेश पंवार ने जनपद में पदभार संभालने के बाद 22 इंस्पेक्टर व दारोगाओं के ट्रान्सफर लिस्ट जारी की। इस लिस्ट के बाद जनपद में नियुक्त पुलिसकर्मियों में खलबली मच गई।












