देहरादून : उत्तराखंड शासन से आज की सबसे बड़ी खबर है जिससे हड़कंप मच गया है। दिल्ली में केंद्र को लिए एक लेटर से उत्तराखंड शासन में हलचल मच गई थी वहीं एक बाऱ फिर से एक और आदेश से शासन में भूचाल आ गया। जी हां बता दें कि सीएम के बदलने के बाद प्रदेश में सबसे पहले ओम प्रकाश की छुट्टी की गई है। ये किस कारण की गई है इसकी वजह सामने नहीं आई है। बता दें कि उत्तराखंड शासन ने वरिष्ठ आईएएस सुखबीर सिंह संधू को नया मुख्य सचिव बनाया है जो की 1988 बैच के आईएएस हैं। कल सत्ता परिवर्तन और आज मुख्य सचिव का बदलना बहुत कुछ बयां कर रहा है। नए युवा चेहरे को उत्तराखंड की कमान देने केबाद लग रहा है कि अब राज्य में नए सिरे से काम होंगे। रविवार को नए सीएम ने पद गोपनीयता की शपथ ली और आज मुख्य सचिव के बदलने से शासन में हड़कंप मच गया है।
