देहरादून : उत्तराखंड शासन से बड़ी खबर है। जी हां बता दें कि आईएएस आनंद वर्धन को सीएम ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। बता दें कि आनंद वर्धन बेहद सरल स्वभाव के आईएएस को अब तक पीछे ही रखा गया। और लंबे समय से एक टेलेंटेड आईएएस की अनदेखी की गई लेकिन नए सीएम धामी की उन पर नजर गई और उन्होंने आनंद वर्धन को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। बता दें कि वही सीएम धामी ने मुख्य सचिव की जिम्मेदारी सुखबीर सिंह संधू को दी है जो कि वरिष्ठ आईएएस हैं और अफने कामों के लिए सुर्खियों में रहे हैं।
आपको बता दें कि अब तक वरिष्ठ आईएएस आनंद के पास आबकारी ,गृह ,सिंचाई ,वन,उच्च शिक्षा जैसे महकमे रह चुके हैं जिन पर उन्होंने शानदार काम किया औऱ उनकी तारीफ हुई। लेकिन अब सीएम धामी ने उन्हें अपनी टीम में शमिल किया है और अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री बनाया है। जगह बनाने के बाद ये भी तय माना जा रहा है कि सरकार के निर्णयो में वर्धन की पसंद न पसंद भी मायने रखेगी। राज्य में मुख्य सचिव के पद पर एसएस संधु के बाद सीएम पुष्कर ने अपनी टीम में आईएएस आनंद वर्धन पर भरोसा जताया है।