फिर एक्शन में एसएसपी, खुद फील्ड में उतरे, लोगों को पढ़ाया नियमों का पाठ

देहरादून एसएसपी जन्मेजय खंडूरी पद संभालते ही एक्शन में नजर आए। आपको बता दें कि आईपीएस जन्मेजय प्रभाकर खंडूरी IPS योगेन्द्र सिंह रावत की जगह देहरादून का कप्तान बनाया गया है। पद संभालते ही उन्होंने नया आदेश जारी किया है। एसएसपी द्वारा जारी किये गये आदेश में कहा गया कि पीक आवर्स के दौरान सभी राजपत्रित अधिकारी/थानाध्यक्ष/चौकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में मौजूद रहकर यातायात व्यवस्था सम्भालेंगे।एसएसपी ने जनपद में अपने अधीनस्थ नियुक्त समस्त राजपत्रित अधिकारियों/थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि यातायात के बढते दबाव को सुचारू एवं व्यवस्थित रूप से चलाया जाएगा। सभी राजपत्रित अधिकारी/थानाध्यक्ष/चौकी प्रभारी सुबह 09ः00 बजे से 11ः00 बजे तक तथा दोपहर 16ः30 बजे से शाम 18ः00 बजे तक अपने-अपने क्षेत्रों में यातायात के दबाव वाले स्थानों पर निरन्तर काम करेंगे। आदेश के मुताबिक सभी राजपत्रित अधिकारी/थानाध्यक्ष/चौकी प्रभारी इस दौरान भ्रमणशील रहते हुए यातायात का सुचारू रूप संचालन सुनिश्चित करेंगे।

एसएसपी ने सिर्फ कहा नहीं बल्कि इस पर अमल भी किया

इसको एसएसपी ने सिर्फ कहा नहीं बल्कि इस पर अमल भी किया है. यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए एसएसपी खुद सड़कों पर उतर आए हैं। बीते दिन उन्होंने घोड़े पर सवार होकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया औऱ साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की तो वहीं शनिवार को वो यातायात व्यवस्था सुधराने और लोगों को कोविड नियमों का पाठ पढ़ाने के लिए सड़क पर उतरे और लोगों को नियम का पाठ पढाया। एसएसपी ने मास्क ना पहनने वालों को सख्त हिदायत दी और कार्रवाई की।

नए एसएसपी छाए हुए हैं। अधिकारियों-कर्मचारियों में खौफ है क्योंकि एसएसपी कब कहां खुद फिल्डिंग संभालने आ जाएं कुछ पता नहीं जो की सही भी है। अधिकारी कर्मचारी किस कदर अपनी ड्यूटी कर रहे हैं और लोगों से नियमों का पालन करा रहे हैं ये देखना जरुरी है और उच्च अधिकारियों की नजरों में आना जरुरी है ताकि जिम्मेदारों को भी उनकी जिम्मेदारी याद दिला सकें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *