देहरादून: मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। बता दें कि गर्मी के बीच एक बार फिर से उत्तराखंड में मौसम करवट लेने वाला है। जी हां बता दें कि उत्तराखंड मौसम विभाग के अनुसार अगले दो घंटे में मौसम करवट बदलेगा। इस दौरान जहां राजधानी दहेरादून में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है यहां तक की राजपुर रोड़ की तरफ बारिश भी हुई है तो वहीं टिहरी और उत्तरकाशी में तेज हवाएं चलने की आशंका जाहिर की है।
मौसम विभाग ने जताई ओलावृष्टि सहित भारी बारिश के साथ तूफान चलने का भी अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 घण्टे यानी पांच बजे से आठ बजे के बीच कई जिलों में बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।