देहरादून : उत्तराखंड में भी द कश्मीर फाइल्स फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है। इसको लेकर शासन द्वारा आदेश भी जारी कर दिया गया है। वहीं उत्तराखंड के कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को यहां एक मल्टीप्लैक्स में ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म देखी और उसके निर्देशक विवेक अग्निहोत्री से बात कर उन्हें जम्मू-कश्मीर में हिंदुओं पर हुए अत्याचार जैसे विषय पर एक अच्छी फिल्म बनाने के लिए बधाई दी . आपको बता दें कि बीते दिन ही सीएम धामी ने इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की बात कही थी। और आज मूवी को टैक्स फ्री कर दिया गया है।
बता दें कि कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा था कि आज ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री से फोन पर बातचीत हुई। मैंने उन्हें बेहतरीन निर्देशन के साथ फिल्म के माध्यम से कश्मीरी हिंदुओं पर अत्याचार दिखाने के लिए बधाई दी। इसके साथ ही मैंने मुख्य सचिव को इस फिल्म को उत्तराखंड में टैक्स फ्री करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का भी आदेश दिया। बेहद इमोशनल थीम पर बनी इस फिल्म को देखकर बहुत उत्साहित हूं।
आपको बता दें कि विवेक रंजन अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित यह फिल्म कई राज्यों में पहले ही कर मुक्त की जा चुकी है. यूपी में भी ऐसी मांग की जा रही थी. नतीजतन अब यूपी और उत्तराखंड में भी फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया.











