देहरादून: लोकसभा में विपक्ष के नेता व कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को सीने पर गोली मार कर हत्या की धमकी देने से कांग्रेस के नेताओं में आक्रोश है। इसी आक्रोश को जाहिर करने के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने धरने पल बैठने का फैसला कियाहऐ।
सूर्यकांत धस्माना का कहना है कि राहुल गाँधी को सीने में गोली मारकर हत्या करने की धमकी देने वाले भारतीय जनता पार्टी केरल के नेता पिंटू के हिंसक बयान पर भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व की चुप्पी के खिलाफ कल बुधवार को प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना गांधी पार्क में बापू की प्रतिमा के समक्ष साथियों के एक घंटे के धरने में बैठेंगे।