देहरादून: उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने चमोली जिले के बद्रीनाथ धाम के पास माणा में आए हिमस्खलन में फंसे पचपन श्रमिकों में से चार की मृत्यु के समाचार को दुखद बताते हुए जहां एक ओर इस पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे सेना एयरफोर्स व एनडीआरएफ के जवानों की प्रशंसा करते हुए उनका आभार व्यक्त किया है.
वहीं इस पूरे प्रकरण में मौसम विभाग की पच्चीस फरवरी की चेतावनी को नजरअंदाज करने व प्रभावित क्षेत्र में से श्रमिकों को अन्यत्र सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित नहीं करने को बड़ी लापरवाही बताते हुए इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग केंद्र व राज्य सरकार से की है।
सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि आज प्रातः से ही उन्होंने जिला चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी से दूरभाष से संपर्क कर अपडेट ले कर हालत का जायज़ा लिया। श्री धस्माना ने कहा कि तीन दिन पूर्व पूरे सप्ताह के मौसम का पूर्वानुमान जब उपलब्ध था तो ऐहतियाती कदम क्यों नहीं उठाएं गए यह बड़ा सवाल है जिसके लिए निश्चित रूप से जवाबदेही तय होनी चाहिए।