बॉबी पंवार और सोशल मीडिया की राजनीति करने के तरीके क़ो लेकर सुराज सेवा दल आज मुखर हुआ। सुराज सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी ने पीसी कर बॉबी पंवार पर जमकर हमला किया और उन्हें कांग्रेस की हाथ की कठपुतली बताया।
दल का डीजीपी और देहरादून एसएसपी का समर्थन
सुराज सेवा दल के अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस की कठपुतली बन कर बॉबी पंवार काम कर रहे और बयान बाजी कर रहे है। डीजीपी और देहरादून एसएसपी का समर्थन करते हुए सुराज सेवा दल ने उन्हें ईमानदार अधिकारी बताया। देहरादून एसएसपी जब एसटीएफ एसएसपी थे जिस तरिके से नकल माफियाओं को उन्होंने जेल भेजने का काम किया उस काम को भी याद दिलाते हुए बॉबी पंवार को ओछी राजनीति ना करने की सलाह दी और युवाओं के के लिए सच में लडाई लडने की बात कही। उन्होंने युवाओं की हक की लड़ाई लडने का पंवार का समर्थन किया लेकिन कानून व्यवस्था पर जो सवाल खड़े किए उसे गलत बताया।
किसी भी मुद्दे को अंजाम तक नहीं ले जाते बॉबी- अध्यक्ष
रमेश जोशी ने कहा कि युवा नेता बॉबी युवाओं को बरगलाने का काम कर रहे हैं जो निंदनीय हैं.. बीते दिन पीसी कर पंवार ने सोशल मीडिया पर कानून व्यवस्था को लेकर बॉबी पंवार ने सवाल खड़े किए थे जिसका जवाब रमेश जोशी ने दिया। उन्होंने कहा की वो उत्तराखण्ड और युवाओं के बीच माहौल खराब करने का काम कर रहे है वो जिस मुद्दे को उठाते हैं उसे बीच में छोड़ देते हैं और दूसरा मुद्दा उठा लेते हैं।
दल ने किया डीजीपी एसएसपी की ईमानदारी कार्रवाई का बखान
बॉबी पंवार ने प्रदेश के DGP और देहरादून SSP की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए थे। तो वही उनकी ईमानदारी का बखान रमेश जोशी ने किया और बॉबी पंवार को कहा कि वो कानून व्यवस्था नही बल्कि अपने साथी इंस्टीट्यूट संचालक पर हुए मुकदमे से परेशान हैं।। दल ने एसएसपी देहरादून की नकल माफियाओं को लेकर की कार्यवाही और रिलायंस ज्वैलरी लूटकांड में बाहरी राज्यों से की गयी गिरफ्तारियां के बार भी बताया।
रमेश जोशी ने इंस्टीट्यूट संचालक और बॉबी पंवार के बीच सम्बन्धों की एसआईटी जांच की मांग की। अध्यक्ष ने कहा कि जाँच में इंस्टीट्यूट संचालक और बॉबी पंवार के बीच संबंधों का दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा। देखना ये होगा बॉबी पंवार कैसे इसका जवाब देते हैं।