पुलिसकर्मियों को ग्रेड-पे के लिए अभी करना होगा इंतजार, उपसमिति की बैठक में लिया ये फैसला

देहरादून : उत्तराखंड पुलिस जवानों के ग्रेड पे विसंगति मामले में आज भी मंत्रिमंडल  उपसमिति की बैठक थी जिसमे समिति के अध्यक्ष सुबोध उनियाल समेत धनसिंह रावत और शासन के कई अधिकारियों समेत पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार और पुलिस स्तरपर बनाई गई समिति के अधिकारी मौजूद रहे। इस बैठक में ग्रेड पे को लेकर गहनता से चर्चा की गई लेकिन समिति कोई ठोस निर्णय नहीं ले पाई। बैठक के बाद सरकार के प्रवक्ता एवं समिति के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि आज विसंगतियों को लेकर प्रस्तुतिकरण हुआ है। कुछ मामलों पर सकारात्मक पहल हुई है। सरकार पूरे मामले को गंभीरता से ले रही है। ऐसे में अभी एक दो बैठकें और आयोजित होने के बाद मामले में ठोस निर्णय लिया जाएगा। कहा कि इस मामले पर सरकार पूरी तरह से संवेदनशील है।

राजधानी में कैबिनेट समिति की बैठक के बाद मीडिया को जारी बयान में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि इस मामले में पुलिस की उप समिति को जो प्रत्यावेदन मिले थे, उन पर गहनता से चर्चा की। सरकार प्रकरण को अंतिम निर्णय तक ले जाएगी। उन्होंने कहा कि पूरी चर्चा सकारात्मक हुई है। इसे लेेकर एक-दो बैठकें आयोजित की जाएगी। इसके बाद बैठक में कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, अपर मुख्य सचिव, गृह सचिव,कार्मिक सचिव, डीजीपी,  समेत अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *