देहरादून : एसटीएफ एसएसपी आयूष अग्रवाल ने एसटीएफ कर्मियों को उनके किये गये उम्दा और सराहनीय कार्याें के लिए पुरुस्कृत किया। एसएसपी ने होली के रंगो के साथ एसटीएफ के सराहनीय कार्यो पर ईनामों की खुशियां बरसाई। एसएसपी एसटीएफ ने सभी कर्मियों को चार लाख पांच हजार रूपये के ईनाम बांटे।
एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल ने होली मिलन के अवसर पर एसटीएफ टीमों द्वारा पकड़े गये ईनामी अपराधियों में सराहनीय कार्य करने वाले एसटीएफ कर्मियों को उनकी ईनाम की राशियों को देकर उनकी खुशियों में होली के रंग बिखेरे।
बता दें कि एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल की अगुवाई में एसटीएफ उत्तराखण्ड ने अब तक उत्तराखण्ड राज्य के 64 शातिर ईनामी अपराधियों को पकड़कर सलाखों के पीछें भेजा गया है जिसमें से 02 लाख रूपये के 02, 01 लाख रूपये के 05, 50 हजार रूपये के 09, 25 हजार रूपये के 27, 15 हजार रूपये के 04, 10 हजार रूपये के 13 एवं 05 हजार रूपये के 04 कुल 22 लाख 35हजार रुपए के शातिर एवं कुख्यात ईनामी अपराधियों को पकड़ा गया है।
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा एसटीएफ टीमों को उनके किये गये कार्यो की सराहना करते हुये सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों को पुलिस मुख्यालय से स्वीकृत किए गए 04 लाख 05 हजार रूपये ईनामी धनराशि को होली मिलन कार्यक्रम के अवसर पर वितरित किया गया।
ईनामी राशि से पुरूकृत होने वाले अधिकारियों में निरीक्षक अबुल कलाम, उपनिरीक्षक विपिन बहुगुणा, उपनिरीक्षक यादविन्द्र बाजवा, उपनिरीक्षक नरोत्तम बिष्ट, ,अपर उपनिरीक्षक देवेन्द्र भारती, अपर उपनिरीक्षक हितेष कुमार, हे0कां0संजय कुमार, हे0कां0प्रमोद कुमार, हे0कां0 देवेन्द्र मंमगाई, हे0कां0 महेन्द्र नेगी, हे0कां0 बिजेन्द्र कुमार, हे0कां0अनूप भाटी, हे0कां0 मोहन असवाल और अन्य कर्मचारीगण हैं।