देहरादून :एक बड़ी घटना को अंजाम देने की फ़िराक़ में बैठे दो बदमाशों को STF उत्तराखंड ने गिरफ़्तार किया है इन बदमाशों के पास से तीन पिस्टल आठ ज़िंदा कारतूस और एक तमंचा जिसके चार ज़िंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
यह आरोपी कुख्यात अपराधी विनीत शर्मा उर्फ़ चीनू पंडित जिसपर हत्या , हत्या का प्रयास , अपहरण जैसे 30 से अधिक मुक़दमे दर्ज हैँ गैंग के गुर्गे हैं जो कि निकट भविष्य में एक बड़ी घटना को अंजाम देने की फ़िराक़ में थे, STF की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक़ वर्ष 2014 में रूड़की उप कारागार के बाहर हुई गैंगवार में चीनू पंडित गैंग के तीन व्यक्तियों की हत्या कर दी गई थी अब चीनू पंडित जो गंगनहर जनपद हरिद्वार के जेल में पिछले कई वर्षों से बंद है वह पैरोल पर बाहर आने वाला था जिसके बाद अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर दूसरी गैंग के गुर्गों को मौत के घाट उतारने की योजना बना रहा था
हालाँकि मुखबिर तंत्र से मिली जानकारी के बाद STF ने चीनू पंडित और उसके गुर्गों का यह प्लान पूरी तरह से फ़ेल कर दिया फ़िलहाल STF द्वारा गिरफ़्तार किए गए दो आरोपियों के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी एकत्रित की जा रही है वहीं चीनू पंडित किस तरह से जेल में बैठकर इस गैंग का संचालन कर रहा था ये भी एक बड़ा सवाल है और उसके बारे में भी जानकारी जुटायी जा रही है।