देहरादून : सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वाले व आपत्तिजनक कमेंट करने के संबंध में पुलिस द्वारा स्वयं संज्ञान लेकर चौकी प्रभारी द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया। आपत्तिजनक कमेंट करने वाले व्यक्ति को पुलिस द्वारा तत्काल लिया गया हिरासत में लिया गया।
देहरादून के एसएसपी अजय सिंह चेतावनी दी कि सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने वाले व अराजकता फैलाने का प्रयास करने वाले व्यक्तियों को किसी भी दिशा में बक्शा नहीं जाएगा, सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मामला कोतवाली पटेलनगर का है।बीती रात सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट जिसमें मुस्लिम संप्रदाय के नबी पर एक व्यक्ति द्वारा आपत्तिजनक कमेंट किया गया, सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने का प्रयास करने वाले उक्त स्क्रीनशॉट का पुलिस द्वारा स्वयं तत्काल संज्ञान लेते हुए चौकी प्रभारी बाजार थाना पटेलनगर प्रमोद शाह द्वारा तत्काल अभियोग पंजीकृत करते हुए आपत्तिजनक कमेंट करने वाले व्यक्ति को तत्काल पूछताछ हेतु हिरासत में लिया गया व आपत्तिजनक कॉमेंट को हटवाया गया।
उक्त आपत्तिजनक कमेंट के विरोध में समुदाय विशेष के लोग पटेलनगर क्षेत्र में एकत्रित होने लगे, शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु व स्थिति को नियंत्रित करने हेतु पुलिस द्वारा भीड़ को तीतर भीतर कर स्थिति को नियंत्रित किया गया है संपूर्ण क्षेत्र में पुलिस द्वारा सघन कांबिंग की गई है व क्षेत्र में समुचित पुलिस बल नियुक्त किया गया है किसी भी प्रकार का सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने वाले व अनावश्यक रूप से अराजकता फैलाने वालों के विरुद्ध पुलिस द्वारा कठोर कार्रवाई की जाएगी।हिरासत में लिया गया अभियुक्त
आरोपी का नाम
गुलशन पुत्र वीर सिंह निवासी ब्रह्मपुरी थाना पटेलनगर देहरादून। मूल निवासी ग्राम सरोना थाना बिलग्राम जिला हरदोई
उम्र – 19 वर्ष