उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से इस वक्त की बड़ी खबर है। देहरादून में डोईवाला पुलिस ने साढ़े तीन साल से कमरे में बंद एक युवक को हिरासत किया है. जानकारी मिली है कि पुलिस ने यह कार्रवाई युवक के पिता की सूचना पर की है।
वहीँ अब इस मामले में एसएसपी दलीप सिंह कुंवर का बयान सामने आया है जिसमें दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि वैभव बिजलवाण 24 साल का है जो डोईवाला के गढ़वाली कोलोनी का रहने वाला है जो डिप्रेशन का शिकार है और युवक ने यह सब कुछ ऑनलाइन सीखा है। एसएससी ने बताया कि उसने उर्दू भी सीखी है और अब पुलिस उसके लैपटॉप मोबाइल को खंगाला जा रहा है। एसएसपी ने बताया कि युवक के अजीब स्वाभाव की बात उनके परिजनों ने पुलिस को बताइ।हालांकि एसएसपी ने युवक के पाकिस्तान कनेक्शन पर कोई भी बयान नहीं दिया और ना ऐसी कोई बात की पुष्टि की है।ना ही कोई संदिग्ध बात बताई है।एसएसपी ने यह बताया कि युवक को इस्लाम धर्म के प्रति आकर्षण था।
सूत्रों की माने की जानकारी मिली है कि बंद कमरे में युवक सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तान तक जानकारी देने का आरोप है। हालांकि एसएसपी ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है।पुलिस युवक का मोबाइल खंगाल रही है. सूत्रों के हवाले से जानकारी भी मिली है कि हिंदू लड़का पांच समय की नमाज भी पढ़ता था. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
सूत्रों का कहना है कि युवक पाकिस्तान के संपर्क में था. हिंदू होते हुए भी वह चार साल से नमाज पढ़ रहा था. साथ ही युवक दूसरों को भी इस्लाम धर्म के बारे में उकसाता था.
बता दें कि उत्तराखंड में कुछ दिनों से लव जिहाद का मामला गरमाया हुआ ह। पहले विकासनगर देहरादून उसके बाद पुरोला फिर गोचर और अब मोरी से ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक धर्म विशेष से युवक द्वारा हिंदू लड़की को बहला-फुसलाकर भगाया गया रहा था। हिंदू संगठन और बजरंग दल के लोग इसे लव जिहाद से जोड़कर देख रहे हैं जिस पर सीएम धामी सख्त हैं और।
सीएम धामी ने डीजीपी और जिलो के कप्तानों को साफ निर्देश दिए हैं कि अगर कोई ऐसा माहौल खराब करने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए । इसको लेकर आज सीएम धामी ने डीजीपी एडीजी समेत देहरादून एसएसपी और तमाम पुलिस कप्तानों के साथ मीटिंग भी की और ऐसे मामलों पर नजर बनाने के निर्देश दिये।










