देहरादून : देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने आज अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में एसएसपी ने कहा कि चारधाम यात्रा का सकुशल संचालन सर्वोच्च प्राथमिकता है इसके लिए सभी अधिकारी कस कमर लें। साथ ही एसएसपी ने अपराधो के अनावरण और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियो और यातायात पुलिस को यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालो के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
इतना ही नहीं आज एसएसपी ने ड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की सहायता करने वाले 07 लोगों को Good Samaritan के तहत प्रशस्ति पत्र व पुरुस्कार देकर सम्मानित किया।
आज देहरादून एसएसपी ने पुलिस कार्यालय में जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों/थाना प्रभारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित की। गोष्ठी के दौरान एसएसपी ने अपराधों की समीक्षा करते हुए उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को निम्न दिशा-निर्देश दिये गयेः-
1- चारधाम यात्रा का सकुशल संचालन सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिये सभी सम्बन्धित अधिकारी इस बात को सुनिश्चित कर ले कि यात्रा के दौरान काफी संख्या में यात्रियों के जनपद में आगमन के दृष्टिगत सुरक्षा के समुचित प्रबंध सुनिश्चित किये जाये, साथ ही सम्पूर्ण यात्रा मार्ग पर सीसीटीवी/ड्रोन के माध्यम से नियमित रूप से सतर्क दृष्टि रखी जाये।
2- सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थाे की बडी मात्रा के साथ गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों से एल0आई0यू0/इंटेलिजेंस की टीमों के साथ कम्बांइड इन्ट्रोगेशन करते हुए उसके सोर्स तक पहुंचते हुए उनके विरूद्व भी प्रभावी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें, साथ ही पिट एनडीपीएस एक्ट के तहत आदतन नशा तस्करों की सम्पत्ति जब्तीकरण व उन्हें निरूद्व करने की कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाये।
3- सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में घटित सडक दुर्घटनाओ की समीक्षा करते हुए दुर्घटना के कारणो व उन्हें रोकने के उपायो के सम्बध्ंा में प्रभावी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें, साथ ही थाना क्षेत्रान्तर्गत दुर्घटना सम्भांवित ब्लाइंड स्पॉटो को चिन्हित करते हुए ऐसे स्थानो पर दुर्घटनाओ को रोकने के लिये प्रभावी चैकिंग करना सुनिश्चित करें।
4- सभी थाना प्रभारी इस बात को सुनिश्चित कर ले कि सड़क दुर्घटना में पीडित व्यक्ति को सरकारी प्रतिकर योजनाओ का लाभ दिलाने के हेतु दुघर्टना से सम्बंधित रिपोर्ट को समयबद्व रूप से सम्बन्धित अधिकारियों को प्रेषित किया जाये, इसमें किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाये।
5- सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रो में रैश ड्राइविंग, स्टंट बाइकिंग, तथा ड्रंक एण्ड ड्राइव के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही करना सुनिश्चित करे, साथ ही चैकिंग के दौरान नियमित रूप से एल्कोमीटर का इस्तेमाल सुनिश्चित किया जाये तथा नाबालिकों द्वारा वाहन चलाने पर नियमानुसार उनके परिजनों के विरूद्व भी प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
6- आदतन अपराधियों के विरूद्व गंडा तथा गैंगस्टर एक्ट के तहत ज्यादा से ज्यादा निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये तथा ऐसे सभी अभियुक्तों द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई सम्पत्ति की गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्तीकरण की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
7- सभी थाना प्रभारी विभिन्न अभियोगो में वांछित/ईनामी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित कर प्रभावी कार्यवाही करना सुनिश्चित करे, साथ ही 02 माह से अधिक अवधि से लम्बित विवेचनाओं के लम्बित रहने के कारणो की सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी स्वंय समीक्षा करते हुए उनका समयबद्व निस्तारण सुनिश्चिित करें।
गोष्टी के दौरान सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों की सहायता करने वाले 07 लोगो को Good Samaritan के तहत प्रशस्ति पत्र व पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। माह मार्च व अप्रैल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 63 अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, जिनका विवरण निम्नवत हैः-
1- रीना राठौर क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर सर्किल
2- अनुज कुमार, क्षेत्राधिकारी यातायात
कोतवाली विकासनगर
3- वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजीत कुमार
4- उपनिरीक्षक कविंद्र राणा
5-कांस्टेबल 1569 सुशील गॉड
6-कांस्टेबल 191 कुलदीप
7-कांस्टेबल 646 प्रवीण
8-कांस्टेबल 1354 चमन
थाना राजपुर
9- उ0नि0 पी0डी0 भट्ट, थानाध्यक्ष राजपुर
10- उ0नि0 सुमेर सिंह व0उ0नि0 थाना राजपुर
11- उ0नि0 विकेंद्र कुमार चौकी प्रभारी जाखन थाना राजपुर
12- उ0नि0 प्रवेश रावत
13- म0उ0नि0 भावना
14- कां0 सुशील,
15- कां0 विशाल,
16-कां0 अमित भट्ट
17-हेड कां0 चालक महावीर
कोतवाली ऋषिकेश/क्लेमेन्टाउन
18- प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट, कोतवाली ऋषिकेश
19- उ0नि0 दीपक धारीवाल, थानाध्यक्ष क्लेमेंट टाउन
20- उ0नि0 प्रकाश पोखरियाल
21- उ0नि0 आदित्य सैनी
22- उ0नि0 नवीन डंगवाल
24- उ0नि0 पंकज कुमार
25- उ0नि0 अरविन्द पवांर
26- हे0कां0 कमल जोशी,
27- कां0 नवनीत,
28- कां0 सचिन सैनी,
29- कां0 राहुल,
30- कां0 संदीप छाबडी,
31- कां0 दुष्यंत,
32-का0 मनोज
थाना बसन्त विहार
33- उ0नि0 महादेव उनियाल, थानाध्यक्ष बसंत विहार
34- व0उ0नि0 जयवीर सिंह, थाना क्लेमेनटाउन
35- उ0नि0 सुनील नेगी, थाना बंसत विहार
36-उ0नि0 अजय रावत,
37- अ0उ0नि0 ब्रजमोहन महिपाल, थाना क्लेमेनटाउन
38- हे0का0 डंबर सिंह, थाना बंसत विहार
39- हे0का0 दीपक, थाना बंसत विहार
40- हे0का0 भूपेंद्र सिंह, थाना क्लेमेनटाउन
41- का0 सहज पाल, थाना बंसत विहार
42- का0 प्रवीन, थाना क्लेमेंनटाउन
43- का0 मनोज कपिल, थाना क्लेमेंनटाउन
थाना प्रेमनगर
44- उ0नि0 गिरीश नेगी, थानाध्यक्ष प्रेमनगर
45- व0उ0नि0 प्रमोद खुगशाल थाना प्रेमनगर
46- उ0नि0राजीव धारीवाल चौकी प्रभारी बिधोली
47- उ0नि0 प्रवीण सैनी
48- उ0नि0 नरेंद्र बिष्ट
49- उ0वि0 विवेक राठी, चौकी प्रभारी झाझरा
50- अ0उ0नि0 राजेश शाह
51- हे०का० परविंदर
52- हे०का० सुशांत
53- हे०का० किरण *(एसओजी)*
54- का० अमरेंदर
55- का० नितिन
56- का० उमेश
57- अ0उ0नि0महेन्द्र सिंह
58- कां0 नीरज घिल्डियाल।
59- का0 विपिन राणा एसओजी
60- का0 पंकज *(एसओजी)*
61- उ0नि0 प्रदीप *(एलआईयू)*
62- LFM शिवानी
63- FM सुनील रावत
इसके अतिरिक्त सडक दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने वाले निम्नलिखित व्यक्तियो को प्रशति पत्र एवं नकद धनराशि देकर सम्मानित किया गयाः-
1- अजय पुत्र श्री मदन सिंह, निवासी डोईवाला, देहरादून
2- मोहक राणा पुत्र स्व0 श्री राजकुमार राणा, निवासी 114 राजपुर रोड, देहरादून।
3- आनन्द पुत्र स्व0 श्री सी0एस0पंवार, निवासी 73/1, किशननगर, देहरादून।
4- अरूण डिमरी पुत्र स्व0 श्री महेन्द्र प्रसाद डिमरी, निवासी 23 राजेश्वर नगर फेज-2, सहस्त्रधारा रोड, देहरादून
5- मुकुल पुत्र श्री महेन्द्र सिंह, निवासी मोहल्ला गुलिस्तान, जलालाबाद, बिजनौर, उ0प्र0, हाल निवासी नेहरूकालोनी देहरादून।
6- अनिरूद्व पुत्र श्री आर0पी0नौटियाल, निवासी सिद्विविनायक कॉलोनी, गुजरोवाली, रायपुर, देहरादून।
7- प्रवीण सेमवाल पुत्र श्री जगदीश प्रसाद सेमवाल, निवासी ऑफिसर्स कॉलोनी, रेसकोर्स, देहरादून।