देहरादून: एसएसपी देहरादून की सटीक रणनीति अपराधियों पर भारी पड़ रही है। पुलिस से बचने के लिए अपराधी पैंतरे अपना रहे हैं पर उन्हें कहीं आसरा नहीं मिल पा रहा है। बीते4 वर्षो तथा 02 वर्षों से फरार चल रहे वारेंटियो को दून पुलिस ने बिजनौर और देहरादून से गिरफ्तार किया। देहरादून एसएसपी ने कहा कि देहरादून में अपराधियों की एकमात्र शरणस्थल जेल है।
देहरादून एसएसपी ने समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में वांछित चल रहे अपराधियों के धरपकड़ हेतु कड़े निर्देश दिए गए हैं, जिनके अनुपालन में थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा वांछित अपराधियो/ वारंटीयों की गिरफ्तारी हेतु टीमें बनाकर थाना क्षेत्रान्तर्गत /गैर जनपद रवाना की गई है।
गठित पुलिस टीमों द्वारा वांछित अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए पोक्सो एक्ट में फरार चल रहे एक अभियुक्त को बिजनौर तथा आबकारी अधिनियम में वांछित एक अन्य अभियुक्त को रायपुर से गिरफ्तार किया गया। पोक्सो का अभियुक्त विगत दो वर्षों से तथा आबकारी से संबंधित अभियुक्त विगत चार वर्षो से माननीय न्यायालय में पेश न होकर लगातार फरार चल रहा था। दोनो अभियुक्तों को मा0 न्यायालय पेश किया गया, जिन्हें मा0 न्यायालय द्वारा जेल भेजा गया।
गिरफ्तार वारंटी
1- अजय कुमार पुत्र देवीलाल निवासी पानी की टंकी अधोईवाला चूना भट्टा, थाना रायपुर देहरादून, उम्र 33 वर्ष
वाद संख्या – 3256 /18
धारा 60 आबकारी अधिनियम
2- गुलाम मोहम्मद पुत्र आबिद राजा उर्फ चांद निवासी जोगी रोमपुरी, हिंद कॉलोनी थाना नगीना देहात, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश, उम्र 20 वर्ष
वाद संख्या – 64/21
मु.अ.सं.- 354 भादवि व 7/8 पोक्सो अधिनियम
पुलिस टीम
1- उ0नि0 विनोद कुमार गोला
2- अ0उ0नि0 प्रमोद उनियाल
3- का0 1199 प्रमोद
4- का0 1648 रंजीत
5- का0 1562 अजय