Home / उत्तराखंड / देहरादून / SSP की दिवाली से पहले अधिकारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी, बेहतर ड्यूटी के लिए पीठ भी थपथपाई, साथ ही सख्त कार्यवाही के दिए निर्देश

SSP की दिवाली से पहले अधिकारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी, बेहतर ड्यूटी के लिए पीठ भी थपथपाई, साथ ही सख्त कार्यवाही के दिए निर्देश

देहरादून एसएसपी ने अधीनस्थ अधिकारियो के साथ की मासिक अपराध गोष्ठी की। आगामी दीपावली व अन्य पर्वों के दौरान सुरक्षा एंव यातायात व्यवस्था चाक चौबन्द रखने हेतु प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए। महिला एवं बाल अपराधों तथा पोक्सो एक्ट के प्रकरणों में थानों द्वारा की गई बेहतर परफॉर्मेंस की प्रशंसा की।एसएसपी ने वर्ष 2025 के दौरान जनपद में कहीं भी चेन स्नेचिंग की कोई घटना घटित न होने पर सभी थाना प्रभारियों की पीठ थपथपाई। मोबाइल स्नेचिंग व स्ट्रीट क्राइम की घटनाओ में शामिल अभियुक्तों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर बढा पुलिस कार्यवाही का दायरा, विगत वर्ष की तुलना में यातायात का नियमों का उल्लघंन करने वालों के विरूद्ध 45 प्रतिशत अधिक हुई कार्यवाही।

*ड्रंक एण्ड ड्राइव के मामलों में कार्यवाही का प्रतिशत बढा 04 गुना, ट्रेफिक इन्फोर्समेंट में पुलिस कार्यवाही का असर सडक दुर्घटनाओ में आई कमी के रूप में हुआ परिलक्षित*

*विगत वर्ष की तुलना में अब तक सडक दुर्घटनाओं में आई 20 प्रतिशत की कमी*

*अभ्यस्त अपराधियों तथा मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उन्हें पाबंद कर उनकी सम्पत्ति के चिन्हिकरण के दिये निर्देश*

*त्योहारी सीजन के दौरान अवांछित तत्वों के सक्रिय होने के दृष्टिगत जनपद की सीमाओं पर सघन चैकिंग हेतु किया निर्देशित*

*थानो पर पंजीकृत अपराधों की करी समीक्षा, लम्बित घटनाओ के त्वरित अनावरण के दिये निर्देश*

*सीसीटीएनएस के तहत संचालित ऑनलाईन पोर्टल्स की करी समीक्षा, सभी पोर्टल्स में सूचनाओं को समय से अद्यावधिक करने के दिये निर्देश, लापरवाही बरतने वाले थाना प्रभारियो को दी चेतावनी*

*सी0एम0 हैल्पलाइन, NCRP पोर्टल व अन्य पोर्टलों के माध्यम से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों की करी समीक्षा, लम्बित प्रार्थना पत्रों के लंबित रहने के कारणों की ली जानकारी, शिथिलता बरतने पर कार्यवाही की दी चेतावनी*

*बाहरी राज्यो से आकर जनपद में निवासरत बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारों, मजदूरों के नियमित रूप से सत्यापन के दिये निर्देश*

दिनांक: 15-10-2025 की सायं से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस लाइन देहरादून में जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारियों/थाना प्रभारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी की गई। गोष्ठी के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा उपस्थित अधिकारियों को निम्न दिशा निर्देश दिये गये।

1- आगामी दीपावली व अन्य पर्वों के दृष्टिगत सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में यातायात के दबाव वाले क्षेत्रों तथा भीड-भाड वाले स्थानों तथा बाजारों में समुचित संख्या में पुलिस बल नियुक्त करने के निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त मुख्य मार्गों पर यातायात के दबाव को नियंत्रित करने तथा सुदृढ यातायात व्यवस्था हेतु प्रभावी यातायात प्लान बनाते हुए उसके क्रियान्वयन के निर्देश दिये गये।

2- महिला एवं बाल अपराधों तथा पॉक्सो एक्ट के प्रकरणों में थानों द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही पर सभी थाना प्रभारियो की प्रशंसा करते हुए उन्हें भविष्य में भी इसी प्रकार बेहतर परफार्मेंस किये जाने हेतु प्रेरित किया गया।

3- वर्ष 2025 में अब तक जनपद के किसी भी थाना क्षेत्र में चेन स्नेचिंग की कोई घटना घटित न होने पर सभी थाना प्रभारियों का उत्साहवर्धन किया गया। साथ ही मोबाइल स्नेचिंग व स्ट्रीट क्राइम की घटनाओं में शामिल अभियुक्तों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये गये।

4- विगत वर्षों की तुलना में यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही की प्रशंसा करते हुए सभी थाना प्रभारियों तथा यातायात पुलिस को इसी प्रकार ट्रैफिक इन्फोर्समेंट का दायरा बढाने के निर्देश दिये गये। विगत वर्ष की तुलना में वर्ष 2025 में अब तक पुलिस द्वारा ड्रंक एण्ड ड्राइव में 4286 वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही की गई, जबकि वर्ष 2024 में 1098 वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही की गई थी। इसी प्रकार ओवर स्पीडिंग में वर्ष 2025 में 2371 रैश/डेंजरस ड्राइविंग में 2341 वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही की गई, जबकि वर्ष 2024 में ओवर स्पीडिंग में 969 तथा रैश/डेंजरस ड्राइविंग में 1031 वाहन चालाकों के विरूद्ध कार्यवाही की गई थी। पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही का परिणाम सडक दुर्घनाओं की संख्या में आई कमी के रूप में परिलक्षित हुआ है तथा वर्ष 2024 की तुलना में वर्ष 2025 में सडक दुर्घटनाओं में अब तक 20 प्रतिशत की कमी आई है। वर्ष 2025 में पुलिस द्वारा अब तक विगत वर्ष की तुलना में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध लगभग 45 प्रतिशत अधिक कार्यवाही की है।

5- पूर्व में घटित अपराधो की समीक्षा के दौरान चोरी, वाहन चोरी तथा एनडीपीएस के मामलों में बेहतर कार्यवाही करने वाले थाना प्रभारियों की पीठ थपथपाते हुए अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन न करने वाले थाना प्रभारियो को चेतावनी दी गई। साथ ही लम्बित प्रकरणों के लम्बित रहने के कारणों की जानकारी लेते हुए उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये गये।

6- मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त नशा तस्करों तथा अभ्यस्त अपराधियों के विरूद्ध की गई कार्यवाही की थानावार समीक्षा करते हुए कुछ अन्य नशा तस्करों तथा अभ्यस्त अपराधियों को गहन मन्थन के उपरान्त चिन्हित किया गया। उक्त सभी अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए उनके द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई सम्पत्ति के चिन्हिकरण के निर्देश दिये गये।

7- त्योहारी सीजन के दौरान अवांछित तत्वों के सक्रिय होने की सम्भावना के दृष्टिगत सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रो में पूर्व में आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहे अभियुक्तों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए आवश्यक निरोधात्मक कार्यवाही करने तथा जनपद की सीमाओं पर आने-जाने वाले प्रत्येक वाहन/व्यक्ति की सघन चैकिंग के निर्देश दिये गये।

8- थानों पर लम्बित अभियोगों की सर्किलवार समीक्षा करते हुए सभी क्षेत्राधिकारियों से अभियोगों के लम्बित रहने के कारणों की जानकारी प्राप्त कर उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये गये, साथ ही सभी क्षेत्राधिकारियों को नियमित रूप से अपने-अपने सर्किल के थानों में लम्बित अभियोगो की समीक्षा करने तथा विवेचना में शिथिलता बरतने वाले विवेचकों के विरूद्व रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिये गये, ताकि उनके विरूद्व आवश्यक विभागीय कार्यवाही की जा सके।

9- थानों पर सीसीटीएनएस के तहत संचालित ऑनलाईन पोर्टल्स की समीक्षा करते हुये समस्त थाना प्रभारियों को सभी पोर्टल्स में सूचनाओं को समय से अद्यावधिक करने के निर्देश दिये गये, साथ ही इसमे किसी प्रकार की कोताही न बरतने हेतु चेताया गया।

10- सी0एम0 हैल्पलाइन तथा अन्य पोर्टलों के माध्यम से प्राप्त होने वाले शिकायती प्रार्थना पत्रों की समीक्षा करते हुए सभी थाना प्रभारियों को उन पर त्वरित कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये, साथ ही स्पष्ट हिदायत दी कि कि प्रार्थना पत्रों की जांच में शिथिलता बरतने वाले पुलिस कर्मियों के साथ-साथ सम्बन्धित थाना प्रभारियों की जवाबदेही भी तय की जायेगी।

11- आपराधिक घटनाओं पर प्रभावी अंकुश हेतु सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में नियमित रूप से सत्यापन अभियान चलाकर बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन करने तथा नियम विरूद्ध तरीके से रह रहे लोगों के विरूद्ध प्रभावी वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *