सड़क दुर्घटना में घायलों के लिए मसीहा साबित हुए ये 5 लोग, ऐसे पहुंचाया अस्पताल, देहरादून SP ट्रैफिक ने नगद इनाम और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

देहरादून : भारत में प्रत्येक वर्ष लगभग 5 लाख सड़क दुर्घटनाएं होती है, जिनमें 1.5 लाख लोगों की जान जाती है । सड़क दुर्घटना एक ऐसी घटना है जिसमें अकारण ही व्यक्ति की मौत हो जाती है । सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद के लिए वर्ष 2012 में भारत के सर्वोच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर की गयी थी, जिसमें माननीय न्यायालय से अनुरोध किया गया था कि वे घायलों की मदद के लिए नेक व्यक्तियों को सुरक्षित रखें । इस सन्दर्भ में मार्च 2016 में माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा गाइडलाइन जारी की गयी है तथा नेक व्यक्ति (Good Samaritans ) को परिभाषित किया गया है ।

एक नेक व्यक्ति वह है, जो अच्छे विश्वास में, बिना किसी भुगतान या इनाम की उम्मीद के और बिना किसी देखभाल या विशेष संबंध के, स्वेच्छा से दुर्घटना या दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति को तत्काल सहायता या आपातकालीन देखभाल / चिकित्सा देने के लिए आगे आता है ।

निदेशालय यातायात, उत्तराखण्ड स्तर से Good Samaritans को पुरस्कार राशि वितरित किये जाने के हेतु धनराशि आवंटित की गयी है जिस क्रम में आज एसपी ट्रैफिक अक्षय कोंडे ने देहरादून में विभिन्न स्थलों पर घटित सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों को समय से उपचार हेतु नजदीकी हॉस्पिटल पहुँचाने के लिये निम्न 05 व्यक्तियों को 5000/- प्रति व्यक्ति वितरित की.साथ ही सभी को पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया । घायल व्यक्तियों की मदद करनें वाले जिनको पुरस्कृत किया गया उनका विवरण निम्नवत है –

 

1. मनीष कोहली पुत्र स्व0 श्री कस्तूरी लाल ,निवासी- म0नं0- 86 कालरा भवन हरिद्वार रोड, जयराम आश्रम के पीछे,जनपद देहरादून ।

2.  ताजिम पुत्र श्री नईम अहमद, निवासी- भगत सिंह कॉलोनी, रायपुर, देहरादून

3. सरिता पुत्री श्री सुमेर , निवासी- म0नं0 316 एमडीडीए, कॉलोनी ट्रांसपोर्ट नगर, देहरादून ।*

4.  गौरव सेठी पुत्र श्री नवनीत सेठी, निवासी- न्यू मार्केट घंटाघऱ, देहरादून

5.  विजय पुत्र श्री फूल सिंह , निवासी- प्रेम गली आरोग्य धाम,निकट दून अस्पताल, देहरादून ।*

अपील- आमजन से अपील है कि आपके क्षेत्रांतर्गत किसी व्यक्ति की सड़क में दुर्घटना होती है तो उक्त व्यक्ति/व्यक्तियों को नजदीकी अस्पताल पहुँचाने में निस्वार्थ भाव से सहयोग प्रदान करनें हेतु लोगों को आगे आना चाहिये ताकि सड़क दुर्घटना में घायल होने वाले व्यक्ति/व्यक्तियों को समय से उपचार मिल सके एंव स्वस्थ हो सकें । सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद करनें वाले प्रत्येक व्यक्ति को यह पुरस्कार समय- समय पर वितरित किया जाता रहेगा ।

1.साथ ही सभी आमजन से यह भी अपेक्षा की जाती है कि सड़क दुर्घटना घटित होने के यदि 01 घण्टे (Golden Hour) में घायल व्यक्ति की मदद मिल जाती है तो गम्भीर रुप से घायल व्यक्ति को भी बचाया जा सकता है ।*

2. एसपी ट्रैफिक अक्षय कोंडे ने कहा कि सड़क दुर्घटना में मदद करनें वाले व्यक्ति को बयान के लिएकदापिकल नहीं बुलाया जायेगा विशेष परिस्थितियों में यदि आवश्यकता पड़ती भी है तो Good Samaritans का नाम गोपनीय रखा जायेगा इसलिए घायल व्यक्तियों की मदद करनें हेतु हमेशा आगे बढ़कर भागेदारी करनीं चाहिए ताकि आपके कारण किसी का जीवन बच सके्

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *