नशे के विरुद्ध रायपुर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 508 ग्राम चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत ढाई लाख रुपए है।
फ्री देवभूमी की परि कल्पना को साकार करने के लिए जनपद देहरादून में मादक पदार्थों के सेवन/तस्करी एवं अवैध व्यापार पर रोकथाम के उद्देश्य से लगातार अभियान चलाया जा रहा है, जिसके लिए देहरादून एस एस पी ने सभी थाना प्रभारीयों को उनके क्षेत्र में नशा करने वालों व नशा बेचने वालों का डाटा तैयार करने एंव नशा करने वालों की प्रत्येक सप्ताह कम से कम दो बार कांउसलिंग करने व नशा बेचने वालों पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।
इसी के तहत थानाध्यक्ष रायपुर ने रायपुर क्षेत्रान्तर्गत नशा करने वाले व नशा बेचने वाले तस्करों को चिह्नित कर लगातार डाटा तैयार किया जा रहा है और नशा करने वालों की सप्ताह में दो बार काउसलिंग की जा रही है। जिसके परिणाम स्वरूप थाने में नशा करने वालों की काउसलिगं से जानकारी मिली कि कुछ बड़े तस्कर मिर्जापुर उत्तर प्रदेश से चरस की भारी मात्रा जनपद में सप्लाई की जाती है और ड्रग पैडलरों से बातचीत करने के लिये व्हाटसप कॉल का प्रयोग किया जाता है, ताकि पुलिस द्धारा उनकी कॉल डिटेल ट्रेस न की जा सके। प्राप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष रायपुर द्धारा सूचना तन्त्र मजबूत करते हुये नशा करने वालों व नशा बेचने वालों पर सतर्क दृष्टी रखने हेतु एक पुलिस टीम गठित की गयी पुलिस टीम द्धारा सुरागरसी पतारसी करते हुये मैनवली जानकारी एकत्रित की गयी एंव चरस तस्करों के देहरादून में चरस सप्लाई के ठिकानों का पता किया गया। जिसके परिणाम स्वरूप पुलिस टीम द्धारा दिनांक 13/04/2023 की रात्री में अभियुक्त 1- *सत्तार पुत्र मेहंदी हसन निवासी मिर्जापुर सहारनपुर बेहट उत्तर प्रदेश उम्र 28 वर्ष* को 508 ग्राम चरस के साथ शान्ति बिहार तिराह से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुद्ध थाना रायपुर में धारा 8/20 NDPS act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तगणो से गहनता से पूछताछ कर कई जानकारीयां प्राप्त की गयी है। अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि यह चरस में हमारे क्षेत्र के ंंंंंंंं नामक व्यक्ति से खरीद कर लाता हूं और उसके बाद मैं इसे देहरादून में सप्लाई करता हूं यहां पर स्कूल कॉलेजों में चरस की अच्छी डिमांड है जिससे मुझे बहुत मुनाफा होता है
गिरफ्तार अभियुक्त
1- सत्तार पुत्र मेहंदी हसन निवासी मिर्जापुर सहारनपुर बेहट उत्तर प्रदेश उम्र 28 वर्ष
पर्यवेक्षण अधिकारी
डीसी ढौडियाल क्षेत्राधिकारी रायपुर
पुलिस टीम
01- कुन्दन राम, थानाध्यक्ष रायपुर
02- व0उ0नि0 नवीन जोशी
03- Si रमन बिष्ट
04- हेड कांस्टेबल दीप प्रकाश
05 -कानि0 सौरव वालिया
06- कानि0 प्रदीप
07-कॉन्स्टेबल बृजमोहन









