देहरादून: देहरादून में आम जनमानस को आकस्मिक स्थिति के दौरान सतर्क किये जाने के उद्देश्य से विभिन्न थाना क्षेत्रों में 6 सितंबर की शाम लगभग 06:00-06:30 बजे सायरनों का परीक्षण किया जाएगा। परीक्षण के दौरान सायरन बजने पर किसी भी प्रकार की अफवाह या घबराहट न फैलाएँ। यह केवल तकनीकी जांच एवं जागरूकता की प्रक्रिया है।
वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शाम 6:30 बजे डालनवाला थाने में देहरादून में स्थापित 13 लांग रेंज आधुनिक सायरन का लोकार्पण करेंगे। शासन प्रशासन में लोगों से अपील की है कि वो शायरन बजने से घबराएं ना।










