बीते दिन परेड ग्राउंड में विजयदशमी के अवसर पर पुतला दहन किया गया .इस दौरान काफी भीड़ वह मौजूद रही। गेट के अंदर एंट्री करने के लिए मारामारी रही.तमाम पुलिस फोर्स और बाउंसर्स वहां मौजूद रही। लोग अंदर प्रवेश करने के लिए काफी मशक्कत कर रहे थे । पुलिस से भी भिंड रहे थे। तो वही पुलिसकर्मी उन्हें रोक रहे थे क्योंकि 1:30, 2 बजे के बाद वहां लोगों की एंट्री बंद कर दी गई थी लेकिन कहीं ना कहीं लोगों में जोश था और वह अंदर आने के लिए पुलिसकर्मियों से भी भिड़ रहे थे . हालांकि मीडिया को अंदर इंट्री थी।
वहीं रावण दहन के आयोजित कार्यक्रम के दौरान एक ऐसा वाक्या हुआ है जिससे मीडिया कर्मी भड़क गए और मीडिया कर्मी के साथ अभद्र व्यवहार करने पर देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने उप निरीक्षक हर्ष अरोरा को लाइन हाजिर कर दिया है।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि डालनवाला एसओ राजेश शाह दरोगा को समझाने की कोशिश भी कर रहे हैं कि यह व्यक्ति मीडिया कर्मी है। लेकिन दरोगा का गुस्सा इतना सातवें आसमान पर था कि वह मीडिया कर्मी को धक्का मारते हुए बाहर गेट की ओर ले गए । फिर डालन वाला एसओ और एक अन्य अधिकारी ने उप निरीक्षक हर्ष अरोरा को समझाया और साथ ही मीडिया कर्मी को भी समझाया।
वहीं वीडियो का तत्काल संज्ञान लेते हुए देहरादून एसएसपी ने उक्त प्रकरण की जांच क्षेत्राधिकार डालनवाला को सौंपी गई है और उप निरीक्षक को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया। माना कि परेड ग्राउंड में एंट्री के लिए मारामारी कर रही थी और पुलिस के लिए उनको संभालना ह मुश्किल साबित हो रहा था लेकिन कहीं ना कहीं पुलिस को संयम बरतने की जरूरत है और साथ ही अपनी पहचान के लिए मीडिया कर्मियों को भी आईडी साथ में लाने की जरूरत है ताकि पुलिसकर्मी उन्हें पहचान सके।