देहरादून : नोएडा के ओमेक्स ग्रेंड सोसायटी में महिला के साथ अभद्रता और मारपीट के मामले में सीएम योगी एक्शन में आ गए हैं. श्रीकांत त्यागी ने खुद को बीजेपी का नेता बताया था हालांकि बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने ट्वीट कर इस बात से साफ इंकार किया है। वहीं श्रीकांत त्यागी फऱार हो गया है. उनके घर पर योगी सरकार का बुल्डोजर चला है साथ ही उनकी गाड़ियों को सीज किया गया.
वही बड़ी खबर ये है कि श्रीकांत त्यागी की लोकेशन ऋषिकेश और हरिद्वार में मिली है जिससे उत्तराखंड पुलिस अलर्ट हो गई है. जगह जगह कड़ी चैकिंग की जा रही है. साथ ही कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
इस पर डीजीपी अशोक कुमार का कहना है कि श्रीकांत त्यागी की फुटेज से हरिद्वार में होने की जानकारी मिली है। ऋषिकेश में उसकी मोबाइल लोकेशन ट्रेस हुई है। उत्तराखंड पुलिस इस मामले में यूपी पुलिस की पूरी मदद कर रही है।
इस पर ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी का कहना है कि नोएडा पुलिस ने फोन करके श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी के बारे में मदद मांगी थी। श्रीकांत त्यागी की लोकेशन हरिद्वार और ऋषिकेश में बताई जा रही थी। हम यूपी पुलिस की पूरी मदद कर रहे हैं.