Video : देहरादून उपजिलाधिकारी ने धरने पर बैठे बच्चों को समझाया, कही ये बात

जिला प्रशासन देहरादून द्वारा शहीद स्मारक पर बैठे आंदोलनकारियों को समझाया गया.उपजिलाधिकारी देहरादून ने  धरने पर बैठे बच्चों को समझाया कि वह शहीद स्मारक स्थल को खाली करके वैकल्पिक जगह पर धरना प्रदर्शन करें.वरना आईपीसी की सुसंगत धाराओं के तहत उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा और जिसके लिए उन्हें आने वाली परीक्षा में वेरिफिकेशन में दिक्कत होगी.

 

आपको बता दें कि लगातार बेरोजगार संघ की बच्चे अपने तीन मुख्य मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं उनकी पहली मांग है कि पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की मांग हो। उनकी दूसरी मांग है कि परसों बॉबी पवार समेत जो 13 बच्चों को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया था उनकी रिहाई हो.इसी के साथ 12 तारीख को आज जो पेपर हुआ है उसे कैंसिल किया जाए लेकिन आयोग द्वारा स्पष्ट किया गया कि 12 तारीख को होने वाला पटवारी का पेपर होकर रहेगा जो की आज सकुशल संपन्न भी हो गया है लेकिन कई बच्चों ने अपना प्रवेश पत्र फाड़ दिया और कहा कि वह इस परीक्षा को नहीं देंगे इसी के  बेरोजगार संघ के बच्चे आज भी धरने पर बैठे हैं।

उनसे लगातार पुलिस प्रशासन जिला प्रशासन अपील कर रहा है कि वह शहीद स्मारक को खाली करके किसी अन्य जगह पर धरना प्रदर्शन करें क्योंकि कल से बार काउंसिल के चुनाव प्रक्रिया शुरू होने वाली है ऐसे में उनको भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *