ऋषिकेश नगर निगम के मेयर शंभू पासवान सहित 40 वार्डो के पार्षदों ने ऋषिकेश भरत मंदिर मैदान में शपथ ग्रहण समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ ली, शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल मौजूद रहे।
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने इस क्षण को गौरवशाली बताते हुए कहा कि ऋषिकेश विकास की ओर आगे बढ़ रहा है। वहीं शपथ ग्रहण के बाद ऋषिकेश महापौर शंभू पासवान ने कहा कि शहर में पार्किंग की व्यवस्था करना और शहर से कूड़े के पहाड़ को हटाने के लिए रहेगी पहली प्राथमिकता ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र के सभी 40 वार्डों में किया जाएगा विकास का कार्य किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मैं ज्यादा नहीं बोलूंगा बल्कि काम करके दिखाऊंगा। जो सबके सामने होगा।