बता दें कि कोरोना के संक्रमण के चलते दिल्ली यूपी समेत कई राज्य के लिए बसों का संचालन बंद हो गया था ताकि संक्रमण पर रोक लगाई जा सके लेकिन इससे यात्रियों को खासा परेशानी हो रही थी। वहीं यात्रियों की मांग को देखते हुए उत्तराखंड सरकार भी जल्द से जल्द दिल्ली के लिए बसों का संचालन शुरू करना चाहती थी, लेकिन यूपी ने अपनी सीमा में एंट्री की अनुमति नहीं दी। अब ऋषिकेश रोडवेज डिपो ने दिल्ली रूट की बसों का वाया करनाल संचालन शुरू कर दिया है। रविवार से दिल्ली के लिए बसें चलने लगी हैं। परिवहन अधिकारियों के मुताबिक पहले दिन दिल्ली रूट पर 4 बसों में पर्याप्त सवारियां मिली। सोमवार को दूसरे दिन सुबह से दोपहर तक दिल्ली के लिए 3 बसें रवाना की गई हैं। अब बसें वाया मेरठ न होकर वाया करनाल होते हुए दिल्ली जा रही हैं। जिससे दिल्ली के सफर में करीब 115 किलोमीटर बढ़ गए हैं। दूरी बढ़ने से किराया भी बढ़ा है। पहले यात्रियों को साधारण बस में सफर के लिए 350 रुपये देने पड़ते थे, लेकिन दूरी बढ़ने से किराया बढ़कर 420 रुपये हो गया है
