देहरादून में रायपुर के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का आयोजन किया जा रहा है जिसमें भारत ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड इंग्लैंड समेत वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी छक्का चौका लगाते हुए नजर आएंगे। आज भारत और इंग्लैंड के बीच कड़ा मुकाबल जारी है जिसमें राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह के साथ सीएम पुष्कर सिंह धामी ने परिवार सहित मैच का लुफ्त उठाया।
इतना ही नहीं राज्यपाल और सीएम धामी ने हाथ में तिरंगा लेकर खिलाड़ियों का उत्साह भी बढा़या। इस दौरान उनके साथ महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य भी मौजूद रहीं।
सीएम धामी ने अपने फेसबुक वॉल पर लिखा कि आज देहरादून में माननीय राज्यपाल (से. नि.) Lt Gen Gurmit Singh जी की के साथ रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के अंतर्गत इंडिया लीजेंड्स एवं इंग्लैंड लीजेंड्स के बीच खेले जा रहे मैच में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया।