देवभूमि उत्तराखंड की शांत फिजाओं में कई ऐसे लोग हैं जो जहर घोलने का काम कर रहे हैं । बीती रात योग नगरी ऋषिकेश में डर का माहौल पैदा हो गया जब कुछ लोगों ने फायरिंग और हॉकी स्टिक से मारपीट की।
लेकिन वहीं एक बार फिर से देहरादून एसएसपी अजय सिंह की सख्ति और अल्टीमेटम का असर देखने को मिला। सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि रातों रात चंद घंटे में ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने फायरिंग और मारपीट करने वाले युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि ऋषिकेश अंतर्गत चंद्रभागा पुल के पास बीती रात चार युवकों की गुंडागर्दी देखने को मिली। चार युवकों में से दो युवकों ने स्थानीय युवक पर हॉकी स्टिक से हमला किया और साथ ही कई राउंड फायरिंग की और फरार हो गए। फायरिंग का वीडियो देहरादून एसएसपी के संज्ञान में आया जिस पर तत्काल संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए घटना को अंजाम देने वाले युवकों तत्काल अरेस्ट करने के निर्देश दिए गये अरेस्टिंग के लिए आज 12 बजे दिन तक का अल्टीमेटम दिया गया था।
एसएसपी ने कहा था कि 12 बजे दिन तक अभियुक्तों की अरेस्टिंग ना होने पर स्वतः थाना प्रभारी ऋषिकेश व संबंधित चौकी प्रभारी पुलिस लाइन आमद करेंगे।
वही खबर है कि ऋषिकेश पुलिस ने युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। और ऋषिकेश कोतवाल समेत चौकी इंचार्ज की कुर्सी जाने से बच गई लेकिन कहीं ना कहीं एक बार फिर से देहरादून एसएसपी अजय सिंह की अल्टीमेटम का असर देखने को मिला और आरोपियों को रात में ही गिरफ्तार कर लिया गया।