Home / उत्तराखंड / देहरादून / ऋषिकेश : युवक पर फायरिंग कर जानलेवा हमला करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ऋषिकेश : युवक पर फायरिंग कर जानलेवा हमला करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ऋषिकेश हुई फायरिंग की घटना में शामिल आरोपी दून पुलिस की गिरफ्त में आए। युवक पर फायरिंग कर जानलेवा हमला करने वाले 03 को पुलिस ने किया गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 03 देशी तमंचे व जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुराने विवाद के चलते अभियुक्तो ने घटना को अंजाम दिया गया था।

मामला कोतवाली ऋषिकेश का है। दर असल 12 जुलाई को वादी श्री वैभव रावत पुत्र दिनेश रावत, निवासी शिव विहार कालोनी गुमानीवाला, थाना ऋषिकेश ने थाना ऋषिकेश पर आकर तहरीर दी कि हर्ष चौधरी उर्फ हर्ष जाट, लव कांबोज व अन्य व्यक्तियों द्वारा बैराज रोड ऋषिकेश में वाहन संख्या HR-29 AP 6019 i20 में आकर वादी तथा उसके साथियों पर अचानक फायर करके जानलेवा हमला किया गया और मौके से भाग गये तहरीर के आधार पर तत्काल थाना ऋषिकेश पर मु0अ0स0 348 /2025 धारा 109(1) बीएनएस बनाम हर्ष चौधरी उर्फ हर्ष आदि पंजीकृत किया गया।

एसएसपी अजय सिंह द्वारा तत्काल पुलिस एवं एसओजी टीमें गठित कर अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी करने के लिए निर्देशित किया गया, निर्गत निर्देशों के क्रम में गठित पुलिस टीमो द्वारा घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेजों का अवलोकन करते हुये ठोस सुरागरसी पतारसी करते हुये मुखबिर के माध्यम से घटना में शामिल अभियुक्तों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गयी तथा मुखबिर के माध्यम से प्राप्त जानकारी के आधार पर प्रकाश में आये तीन अभियुक्तों हिंमाशु उर्फ प्रशान्त, दीक्षित कुमार एवं विशाल कश्यप उर्फ सूटर के 03 अदद देशी तंमचे (दो -315 बोर व 01- 12 बोर ) व तीन जिन्दा कारतूस ( 02 -315 बोर व 01- 12 बोर ) के साथ दिनांक 17/07/2025 को खाण्डगांव पार्किग के पास से गिरफ्तार किया गया। घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों द्वारा लगातार अभियुक्तों के सम्भावित ठिकानों पर दबिशे दी जा रही है।

पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि अभियुक्त हर्ष चौधरी का वादी वैभव रावत से पूर्व से ही किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था तथा अभियुक्त हर्ष चौधरी द्वारा ही वादी व उसके साथियों को डराने के लिये अभियुक्तों को ऋषिकेश बुलाया गया था, अन्य दोनों आरोपियों हर्ष चौधरी व लव कंबोज की तलाश की जा रही है

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*

1-हिमांशु उर्फ प्रशांत कुमार पुत्र श्री मुकेश कुमार निवासी ननहेडा, थाना भगवानपुर, जनपद हरिद्वार, उम्र – 19 वर्ष
2-दीक्षित कुमार पुत्र श्री जसवीर सिह निवासी ननहेडा थाना भगवानपुर, जनपद हरिद्वार, उम्र – 19 वर्ष
3-विशाल कश्यप उर्फ सुटर पुत्र श्री जसपाल सिह निवासी ग्राम तांशीपुर कोतवाली मंगलौर, जनपद हरिद्वार, उम्र- 20 वर्ष

*बरामदगी विवरण :-*

(1)- एक अवैध देशी तंमचा 12 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 12 बोर (अभियुक्त हिमांशु उर्फ प्रशांत कुमार से बरामद)।
(2)-एक अवैध देशी तंमचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर ( अभियुक्त दीक्षित कुमार से बरामद )
(3)- एक अवैध देशी तंमचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर ( अभियुक्त विशाल कश्यप उर्फ सुटर से बरामद )
(4)- वाहन संख्या HR-29 AP 6019 i20 ( घटनास्थल से बरामद )

*पुलिस टीम*

1- उ0नि0 योगेश चन्द खुमरियाल
2- उ0नि0 निखिलेश बिष्ट
3- उ0नि0 विनय शर्मा
4- अ०उ०नि० राजकुमार
5- हे०का० अमित राणा
6- का० मनमोद राणा
7- का० नवनीत सिह (एसओजी)
8- का० शीशपाल (एसओजी)
9- का० मनोज कुमार (एसओजी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *