पिता उत्तराखंड पुलिस में इंस्पेक्टर और मां उप निरीक्षक। आज माता पिता के लिए गर्व भरा पल है। उनके बेटे का चयन RIMC में हुआ। पुलिस जैसी 24 घंटे की ड्यूटी से समय निकालकर बेटे को अच्छी शिक्षा दी और इस काबिल बनाया कि आज जगह मुकाम पर उनका बेटा है उसने माता पिता का सर गर्व से ऊंचा कर दिया।
पुलिस महानिरीक्षक एसडीआरएफ रिधिम अग्रवाल एवं कमांडेंट अर्पण यदुवंशी ने SDRF, उत्तराखंड की सी कंपनी में नियुक्त इंस्पेक्टर जगदंबा प्रसाद बिजल्वाण के बेटे वैभव बिजल्वाण के राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज (RIMC) में चयनित होने पर पूरे परिवार को हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
उन्होंने कहा कि यह न केवल परिवार के लिए गर्व की बात है, बल्कि एसडीआरएफ के सभी सदस्यों के लिए प्रेरणादायक है। वैभव की सफलता साइबर सेल, एसएसपी कार्यालय देहरादून में नियुक्त उनकी माता उपनिरीक्षक निर्मल के समर्पण व लगन और उनके पिता के मार्गदर्शन व उनकी खुद की मेहनत का प्रतीक है। एसडीआरएफ परिवार उनकी इस उपलब्धि पर गर्व करता है।