देहरादून : निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका लगा है। बता दें कि वार्ड नंबर 11 विजय कॉलोनी में कांग्रेस संगठन की ओर से पार्षद प्रत्याशी का टिकट ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर की सिफारिश पर उनकी साली मोनिका राजोरिया को दे दिया गया।
वही कांग्रेस की ओर से वार्ड नंबर 11 से चुनाव लड़ चुके अनूप कुमार ने इस पर नाराजगी जाहिर की और कहा कि वे और वहां के समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता कॉन्ग्रेस के साथ हमेशा खड़े रहते हैं लेकिन कांग्रेस ने वार्ड नंबर 11 के जनता के साथ सौतेला व्यवहार किया है। इसलिए वह कांग्रेस से इस्तीफा दे रहे हैं।
आगे उन्होंने कहा कि बात जिस महिला को उस वार्ड से टिकट दिया गया है वहां उस महिला प्रत्याशी को कोई भी नहीं जानता हैं।