देहरादून ब्रेकिंग : भाजपा पार्षद का पति ताश खेलते 8 जुआरियों के साथ गिरफ्तार, लाखों की नगदी बरामद

देहरादून : देहरादून की नगर कोतवाली पुलिस ने ताश के पत्तो से हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुये 08 आरोपियों को गिरफ्तार किया। सथ ही पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 52 ताश के पत्ते और 4,10,150 (चार लाख दस हजार एक सौ पचास) रुपये बरामद किए। बता दें कि गिरफ्तार जुआरियों में एक पूर्व पार्षद भी शामिल है जिसकी पत्नी आमवाला से भाजपा पार्षद है।

दरअसल पुलिस ने आज मुखबिर खास की सूचना के बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अखाड़ा मोहल्ला स्थित एक घर के अंदर कुछ व्यक्तियों द्वारा ताश के पत्तो से हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेला जा रहा है। इस सूचना पर तत्काल उच्च अधिकारी गणों को सूचित किया गया।  सीओ के साथ कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक और पुलिस फोर्स ने राजकुमार पुत्र रमेश उर्फ हरद्वारी लाल निवासी अखाड़ा मोहल्ला के घर पर दबिश दी गई तो मौके से पूर्व पार्षद और वर्तमान पार्षद पति को पुलिस ने 8 जुआरियों के साथ गिरफ्तार किया है। जिसमे पूर्व पार्षद राकेश उर्फ तिनका भी शामिल है जिसकी पत्नी आमवाला से भाजपा पार्षद है।

गिरफ्तार अभियुक्त

1-राकेश उर्फ तिनका पुत्र बीरबल निवासी नालापानी चौक, थाना रायपुर (पूर्व पार्षद और पार्षद पति)

2-रविंदर पुत्र पूरन चंद निवासी मोहब्बेवाला, थाना पटेल नगर

3-विनोद कुमार तालिबान पुत्र गुरचरण निवासी मकान नंबर 53 नालापानी चौक थाना रायपुर देहरादून

4-राकेश पुत्र स्वर्गीय नंदन सिंह अजबपुर कलां थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून

5-जितेंद्र गुलाटी पुत्र शिव कुमार निवासी बद्रीपुर जोगीवाला थाना नेहरू कॉलोनी

6-रणवीर सिंह पुत्र त्रिलोचन सिंह निवासी धर्मपुर थाना डालनवाला देहरादून

7-अमित पुत्र बाबूराम निवासी रायवाला देहरादून हाल खुर्बुरा मोहल्ला देहरादून

8-राजकुमार पुत्र रमेश कुमार निवासी 234 348 मोती बाजार थाना कोतवाली नगर देहरादून

पुलिस टीम

1-शेखर सुयाल क्षेत्राधिकारी नगर देहरादून
2-रितेश शाह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर
3-एसआई लोकेंद्र कोतवाली नगर 4-एसआई शिशुपाल राणा
5-एसआई हर्ष अरोड़ा
6-एसआई पंकज तिवारी कोतवाली नगर
7-कांस्टेबल लोकेंद्र कोतवाली नगर
8-कांस्टेबल संतोष कोतवाली नगर
9-कांस्टेबल आशीष कोतवाली नगर
10कांस्टेबल दिनेश नेगी कोतवाली नगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *