देहरादून : देहरादून में बीती रात राजपुर रोड स्थित साईं मंदिर के पास हुए भीषण सड़क हादसे को लेकर बड़ी अपडेट है। बता दे कि पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान के दौरान चालक की कार को सहस्त्रधारा रोड स्थित एक खाली प्लॉट से बरामद कर लिया है।
आपको बता दें कि 12 मार्च को राजपुर रोड पर हुए भीषण एक्सीडेंट की घटना में देहरादून एसएसपी की लगातार निगरानी /निर्देशन में घटना करने वाले वाहन के दिल्ली से खरीदे जाने की जानकारी मिली
इस संबंध में रात को ही देहरादून पुलिस की एक टीम दिल्ली ने पहुंचकर सारी नकारी जुटाई और देहरादून पुलिस की विशेष टीम द्वारा रात को ही चंडीगढ़ पहुंचकर वाहन मलिक के संबंध में पूछताछ/जानकारी की जा चुकी है।
देहरादून में पुलिस की कई टीमों द्वारा रातभर सघन सर्च एवं चेकिंग अभियान के दौरान सहस्त्रधारा क्षेत्र में खाली प्लॉट से दुर्घटना कारित करने वाले वाहन को बरामद किया गया है। वाहन के स्वामी के संबंध में पुलिस द्वारा पूर्ण जानकारी मिल गयी है, जल्द ही पूरे घटनाक्रम के संबंध में विस्तृत जानकारी दी जाएगी।